सांसद सुनील सोनी के Pso समेत 5 लोग संक्रमित मिले, सेल्फ क्वारनटाइन में गए सोनी
रायपुर सांसद सुनील का pso कोरोना पॉजिटिव मिला है। Pso आज सुबह तक लगातार सांसद के साथ ही था, यहां तक रहना भी सांसद निवास में बने क्वाटर में था। सुबह तक सांसद सुनील सोनी को Pso के संक्रमित मिलने की जानकरी नहीं थी, आज लगभग 11 बजे जब सांसद सुनील सोनी कलेक्ट्रेट में बुलाई गई मीटिंग के।लिए पहुंचे तब उनके Pso के संक्रमित होने की जानकरी मिली। जिसके बाद सावधानी के सुनील सोनी वापस घर लौट गए। सांसद अपने, परिजनों और स्टाफ की जांच के लिए मेडिकल टीम बुलाई है साथ ही घर को सेनीटाइज़ करवाया जा रहा है। सांसद रिपोर्ट आने तक क्वारनटाइन रहेंगे। सांसद के अलावा एम्स के 4 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
