खेत में काम कर रही युवती पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत, 6 महिलाएं भी आई चपेट में

Girl Killed Due to lightning: रायपुर : रायपुर में आज दोपहर दो बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई जबकि 6 महिलाएं झुलस गई…घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Girl Killed Due to lightning:यह पूरा मामला रायपुर से लगे सिलयारी के गोढ़ीखार का है, लगभग 25 मजदूर खेत में काम कर रहे थे, दोपहर में मौसम बदला और लगभग 2 बजे आकाशीय बिजली खेत में गिरी जिसकी चपेट में 17 साल की कामिनी साहू समेत 7 महिलाएं बिजली की चपेट में आ गईं। घटना में कामिनी की मौतो गई जबकि अन्य 6 महिलाएं झुलस गई।

Girl Killed Due to lightning:

Girl Killed Due to lightning धरसीवां थाना पुलिस ने घायल सुनीता साहू,आरती यादव,खेदा साहू,रेवती सेन,मधु निषाद और कोंदी धीवर को इलाज के लिए धरसीवां के अस्पताल में भर्ती किया है।

 

You may have missed