खेत में काम कर रही युवती पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत, 6 महिलाएं भी आई चपेट में
Girl Killed Due to lightning: रायपुर : रायपुर में आज दोपहर दो बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई जबकि 6 महिलाएं झुलस गई…घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Girl Killed Due to lightning:यह पूरा मामला रायपुर से लगे सिलयारी के गोढ़ीखार का है, लगभग 25 मजदूर खेत में काम कर रहे थे, दोपहर में मौसम बदला और लगभग 2 बजे आकाशीय बिजली खेत में गिरी जिसकी चपेट में 17 साल की कामिनी साहू समेत 7 महिलाएं बिजली की चपेट में आ गईं। घटना में कामिनी की मौतो गई जबकि अन्य 6 महिलाएं झुलस गई।
Girl Killed Due to lightning:
Girl Killed Due to lightning धरसीवां थाना पुलिस ने घायल सुनीता साहू,आरती यादव,खेदा साहू,रेवती सेन,मधु निषाद और कोंदी धीवर को इलाज के लिए धरसीवां के अस्पताल में भर्ती किया है।