रायपुर से 27, इनमें दर्जी, बैंक मैनेजर, बावर्ची, कूड़ा बिनने वालों समेत पुलिस और डॉक्टर भी
रायपुर से सुबह से अभी तक कोरोना संक्रमण के 27 नए मरीज मिले हैं…राजधानी में नए मिले मरीज कई वर्ग से हैं जो चिंता की बात है।नए मरीजो में पेड क्वारनटाइन सेंटर बनाए गए होटलों के 5 कर्मचारी, 3 गृहणी, 1 बैंक मैनेजर, निजी बीमा कंपनी का 1 कर्मचारी, 1 ड्राइवर, 1 दर्जी, 1 बावर्ची, 3 हेल्थ वर्कर, कोचिंग सेंटर में काम करने वाला कर्मचारी, जिला शिक्षा विभाग का कर्मचारी और कू़ड़ा बिनने वाली महिला संक्रमित मिला हैं…ये मरीज अवंति विहार, रावतपुरा कालोनी, शैलेंद्र नगर, राजधानी विहार, काटोरा तालाब नीजि स्कूल, खम्हारडीह, मठपुरैना, प्रोफेसर कालोनी, पेंशनबाड़ा, होटल बेबीलान, जीवन विहार, अभनपुर, राजेंद्र नगर, बीरगांव, अवंति विहार की आवासीय कालोनी, पचपेड़ी नाका से मिले हैं।
order accutane 10mg pills – decadron generic cost zyvox
buy generic amoxil for sale – generic amoxicillin combivent 100 mcg pill