रायपुर में 40 नए मरीज, महिला निकली सुपर स्प्रेडर, 1 से 11 को हुआ संक्रमण
रायपुर में आज कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं इनमें पुलिस कर्मी सफाई कर्मी स्वास्थ्य कर्मचारी कबाड़ का व्यापार करने वाले समेत कई वर्ग के लोग हैं लेकिन आज के आंकडों में कोरोना की सुपर स्प्रेडर बनकर सामने आई है…बीरगांव की महिला के संपर्क में आने वाले 11 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए है, महिला सफाईकर्मी है, इससे पहले भी कई लोग संक्रमित हो चुके हैं लेकिन आज इस महिला से जुड़े 11 लोग और संक्रमित मिल चुके हैं, इसके अलावा पूर्व में संक्रमित गर्भवति महिला के संपर्क में आने वाले 6 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है महिला अपना इलाज कराने अस्पातल गई थी यहां वो किसी संक्रमित के संपर्क में आई जिसके बाद उसके परिजनों समेत 6 और लोगों को संक्रमण हो गया। इसके अलावा पुराने पुलिस मुख्यालय का आरक्षक, एक हेल्थ वर्कर, कबाड़ व्यापारी, एक छात्र, एक बिजली मिस्त्री, एक पेंटर, और एक रेलव काउंटर के संपर्क में आने वाले एक और कर्मचारी, आंगनबाड़ी से जुड़ी महिला कर्मी भी संक्रमित मिली है। रायपुर के में रामेश्वर नगर से 5, नया रायपुर से 1, शांति नगर, दलदल सिवनी, मोवा, मौलश्री नगर, स्टेशन रोड, बेबीलान होटल, न्यू शांति नगर, सड्डू से संक्रमण का मामला सामने आया है