स्पर्म डोनेट कर बना 180 बच्चों का बाप, अब रोते हुए बोला- मैं सेक्स के लिए ये सब नहीं करता

UK Sperm Donor ब्रिटेन का एक शख्स स्पर्म डोनेट कर 180 से अधिक बच्चों का बाप बन चुका है। हालांकि इस शख्स की अपनी अलग परेशानी है। लोग समझते हैं कि स्पर्म डोनेट के बहाने यह शख्स महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा को पूरा करता है। अब इस शख्स ने अपनी परेशानियों पर खुलकर बात की है।

52 साल का शख्स बन चुका 180 बच्चों का बाप 

UK Sperm Donor 52 साल के इस शख्स का कहना है कि 180 से अधिक बच्चों का बाप बन चुका है लेकिन वह खुद प्यार के लिए तरस रहा है। इस व्यक्ति का कहना है कि वह प्राकृतिक गर्भाधान, आंशिक गर्भाधान और कृत्रिम गर्भाधान सहित विभिन्न तरीकों का उपयोग करके 13 वर्षों से स्पर्म डोनेट कर रहा है। शख्स का कहना है कि मुझे तब बहुत दुःख होता है जब लोग मुझे यह कहते हैं कि मैं सेक्स के लिए ये सब करता हूं। ऐसा नहीं है, अगर किसी को बहुत अधिक सेक्स चाहिए तो उसे शादी कर लेनी चाहिए या गर्लफ्रेंड बना लेनी चाहिए। मैं आमतौर पर महिलाओं से महीने में केवल एक या दो बार ही मिलता हूं।

UK Sperm Donor ‘मुझे तो प्यार भी नहीं मिला’

शख्स ने बताया कि मैं किसी महिला से केवल एक या दो बार ही मिलता हूं , इसके बाद वह गर्भवती हो जाती हैं। इसके बाद हमारा मिलना बंद हो जाता है। अगर उन्हें दूसरे बच्चे की जरूरत होती है, तभी हमारी बातचीत होती है। स्पर्म डोनेट करने वाले इस शख्स ने कहा कि मुझे तो प्यार भी नहीं मिला। इस शख्स का कहना है कि कभी -कभी मुझे सेक्स नहीं बल्कि सिर्फ गले मिलने वाला चाहिए होता है। कई महिलाएं तो सेक्स में बुराई नहीं समझती लेकिन Kiss करना या गले मिलने को ‘पाप’ समझती है।

ऐसी महिलाओं को अपना स्पर्म भेजा, जिन्हें वह जानता तक नहीं

UK Sperm Donor इस शख्स ने बताया कि कुछ लोगों के लिए, प्राकृतिक गर्भाधान सबसे अच्छा होता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे रिश्ते में हैं उन्हें लगता है कि इससे उनके बीच परेशानी आ सकती है तो वह कृत्रिम गर्भाधान कराना पसंद करते हैं। इस शख्स ने दावा किया है कि उसने कई ऐसी महिलाओं को अपना स्पर्म भेजा है, जिन्हें वह जानता तक नहीं है।

You may have missed