राजस्थान रॉयल्स ने IPL इतिहास का किया सबसे बड़ा सफल रन चेज, बटलर का शतक पड़ा केकेआर पर भारी

KKR Vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले तीन हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुकाबले की आखिरी गेंद पर दो विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। जोस बटलर (नाबाद 107 रन) ने इस मुकाबले में अकेले दम पर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण (109 रन) की शतकीय पारी बेकार गई। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीजन में छठवीं जीत हासिल कर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत बनाए रखी। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को सीजन में अपनी दूसरी हार झेलनी पड़ी।

सुनील नारायण ने लगाया शानदार शतक

KKR Vs RR : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच के हीरो फिल सॉल्ट (10 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन सुनील नारायण ने युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के साथ शानदार साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। अंगकृष रघुवंशी (30 रन) एक अच्छी पारी खेल आउट हुए। लेकिन सुनील नारायण ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया। हालांकि, सुनील नारायण (109 रन) के पवेलियन लौटने के बाद अंतिम ओवरों में कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई। लेकिन रिंकू सिंह (नाबाद 20 रन) ने टीम को शानदार फिनिश दिलाई। इसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 223 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आवेश खान और कुलदीप सेन ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए।

KKR Vs RR :  जोस बटलर ने अकेले दम पर दिलाई जीत

KKR Vs RR :  लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तूफानी शुरुआत की। लेकिन यशस्वी जायसवाल (19 रन) और कप्तान संजू सैमसन (12 रन) दोनों ही बल्लेबाज कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, रियान पराग ने जोस बटलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन तूफानी पारी के बाद रियान पराग (34 रन) भी चलते बने। जबकि ध्रुव जुरेल (2 रन), आर अश्विन (8 रन) और शिमरोन हेटमायर (0 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन जोस बटलर और रॉवमन पॉवेल की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर राजस्थान को मुकाबले में बनाए। जबकि रॉवमन पॉवेल (26 रन) के पवेलियन लौटने के बावजूद जोस बटलर (नाबाद 107 रन) ने धमाकेदार शतक के साथ आखिरी गेंद पर राजस्थान की टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। कोलकाता के लिए नारायण, हर्षित और चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए।

आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े सफल रन चेज

  • राजस्थान रॉयल्स – 224 रन (बनाम केकेआर, साल 2024)
  • राजस्थान रॉयल्स – 224 रन (पंजाब किंग्स, साल 2020)
  • मुंबई इंडियंस – 219 रन (बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, साल 2021)
  • राजस्थान रॉयल्स – 215 रन (बनाम डेक्कन चार्जर्स, साल 2008)
  • सनराइजर्स हैदराबाद – 215 रन (बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2023)
  • मुंबई इंडियंस – 215 रन (बनाम पंजाब किंग्स, 2023)