BJP मंडल अध्यक्ष का ऑडियो वायरल, विपक्षी दल के प्रत्याशी से लेन देन की कर रहे बात, सुनिए कितने में हुआ सौदा

Lok Sabha Election 2024

सिंगरौली: BJP Mandal Adhyaksh Audio Viral  लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोरशोर से तैयारियां चल रही है। मध्यप्रदेश में भी लगातार पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है। आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदापुरम का दौरा कर बीजेपी के समर्थन में वोट की अपील की। एक तरफ बीजेपी जनता का समर्थन जुटाने में लगी है तो वहीं दूसरी ओर BJP मंडल अध्यक्ष सरई गजेंद्र गुप्ता का ऑडियो वायरल हो रहा है।

BJP Mandal Adhyaksh Audio Viral  बता दें कि BJP मंडल अध्यक्ष सरई गजेंद्र गुप्ता का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद सब हैरान हो गए। बीजेपी नेता इस ऑडियो में गोंडवाना पार्टी प्रत्याशी को खुश करने की बात कर रहे है। बता दें कि सीधी लोकसभा से गोंडवाना पार्टी से अजय प्रताप सिंह प्रत्याशी है। इस वायरल ऑडियो में लेनेदेन की चर्चा हो रही है।

BJP Mandal Adhyaksh Audio Viral

BJP Mandal Adhyaksh Audio Viral  प्रदेश की 29 सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी। इसी कड़ी में पहले चरण में 6 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके लिए 113 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 88 कैंडिडेट मैदान में है। जिन सीट पर पहले चरण में मतदान होगा उनमें सीधी, शहडोल (सुरक्षित), जबलपुर, मंडला (सुरक्षित), बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल हैं।