छत्तीसगढ़ में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति यहां देखें
छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस के मामले अब कुल 23 हो गए है नीचे पढें क्या है स्थिति
कोविड- 19 को लेकर बड़ी खबर,
एक और कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि,
भिलाई में 26 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली,
प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 59,
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 23,
महिला को उपचार के लिए लाया जाएगा एम्स,
दुर्ग जिले में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या हुई 10,
यहां देखें कहाँ कहाँ कोरोना के कितने मरीज मिले। मरीज कुल पीड़ितों की स्थिति:-
कोरबा में 28,
दुर्ग में 10,
रायपुर में 07,
कवर्धा में 06,
सूरजपुर में 06,
बिलासपुर में 01 राजनांदगांव में 1, अब तक कुल 36 हुए डिस्चार्ज।