रायपुर में दो दिन में 20 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले,Cm हाउस का गॉर्ड, डॉक्टर, वार्ड बॉय ,सब्जीवाले, घरेलू काम करने वाली महिला तक पहुंचा संक्रमण

0

(पत्रकार संदीप शुक्ला की फेसबुक वाल से साभार) रायपुर में पिछले दो दिन में मिले संक्रमण के नए मामले प्रशासन की चिंता बढ़ाने वाले हैं…रायपुर में आज मिले संक्रमण के मामलों में कई वर्ग वायरस के चपेट में दिखाई दे रहे हैं..इनमें सिविल लाइऩ में वीवीआईपी बंगले में
तैनात स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित होने के बाद वहां का गार्ड भी संक्रमित मिला है जबकि गुरुवार देर रात मेकाहारा के नेत्र रोग विशेषज्ञ, रेडियोलाजिस्ट, रायपुर चीफ मेडिकल हेल्थ आफिसर कालोनी के दो कर्मचारी, किराया भंडार संचालक की लड़की जो दूसरे राज्य से आई है संक्रमित मिली है..शुक्रवार को मिले मामलों में बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड, बीरगांव के शुक्रवारी बाजार जागृति नगर कैलाशनगर बीरगांव, रावाणभाठा, दंतेश्वरी मंदिर चंगोराभाठा में रहने वाले संक्रमण की चपेट में आए हैं..
जबकि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार रायपुर में संक्रमण के कुल 11 मामले सामने आए हैं, इनमें बीरगांव से संक्रमित मिले 3 लोग सब्जी बेचने वाले हैं जो बाजार में ठेले लगाकर सब्जी बेचते हैं….रायपुर सिविल लाइन, आकाशवाणी चौक और लालगंगा कांपलेक्स के पीछे राजीव आवास में संक्रमित मिली महिलाएं दूसरों को घर काम करने जाती थी, जबकि पंडरी जिला अस्पताल का वार्ड ब्वाय भी संक्रमित मिला है..विशेषज्ञों के अनुसार बीरगांव के मामले समेत रायपुर में घरेलु काम करने वाले लोगों के संक्रमित मिलने का मामला चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है…क्योंकि जाहिर सी बात है की इनके संपर्क में काफी लोग आए होंगे….डाक्टर इन मामलों में इसलिए चिंता जता रहे हैं क्योंकि कल ही रायपुर के देवेंद्र नगर में रहने वाला व्यक्ति जो पूर्व में संक्रमित मिला था उसके घर में माता-पिता,बेटे और पत्नी समेत चार लोग सक्रमित मिले हैं जबकि तिल्द में संक्रमित मिले चार लोग एक ही परिवार के हैं….वहीं माना कोविड अस्पताल में तैनात महिला डाक्टर के संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आऩे वाले 3 अन्य लोग भी संक्रमित हो चुके हैं इसलिए आज के मामले में डाक्टर चिंता जाहिर कर रहे हैं…हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है की इनमें से ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया था..देर शाम के बाद मरीजों को ट्रेस कर घर भेजने में दिक्कत हो रही हैं इसलिए सभी को शुक्रवार सुबह से अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी….रायपुर में आज कैलाशनगर बीरगांव, मठपारा बीरगांव. सिविल लाइन, आकाशवाणी, लालगंगा कांपलेक्स के पीछे राजीव आवास, अश्वनी नगर, प्रोफेसर कालोनी और बुधवारी बाजार बीरगांव में संक्रमण का केस मिला है…सिविल लाइन में रहने वाले कपड़ा व्यापारी और उसके परिजन संक्रमित मिले हैैं, वहीं vvip बंगले में लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए तैनात सरकारी अस्पताल का वार्ड भी संक्रमित मिला है जिसके बाद राजनैतिकि लोगों के यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों का भी सैंपल लिया गया है….राज्य की बात करें तो आज दोपहर तक छत्तीसगढ़ में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 715 हुई
छत्तीसगढ़ में अब तक 1973 संक्रमित मरीज
अब तक 1249 मरीज पूरी तरह हुए ठीक
प्रदेश में आज 47 मरीज स्वस्थ हुए

जिले वार मरीजों की संख्या
अंबिकापुर- 17
रायपुर- 9
राजनांदगांव- 3 वही जनसंपर्क विभाग ने प्रेषित की

संक्रमित पाए गए सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के बाहर पश्चिमी गेट पर थी, निवास के भीतर नही था आना-जाना

रायपुर, 19 जून 2020/ मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहर ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर उपचार हेतु उसे अस्पताल में दाखिल किया गया है।
इस सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहरी हिस्से में लगी थी। मुख्यमंत्री निवास परिसर में आने जाने वालों एवं परिसर के अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई सीधा ताल्लुकात नहीं था। ये सुरक्षा कर्मी मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रवेश नहीं करते थे। एहतियात के तौर पर निर्धारित प्रोटोकाल और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed