कालीचरण के बाद राज्य के इस अधिकारी ने महात्मा गांधी पर की अपमानजनक टिप्पणी। तत्काल किया गया निलंबितK
रविवार को रायपुर में आयोजित धर्म ससंद में कालीचरण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अब रायपुर के सहायक खाद्य अधिकारी द्वारा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है…
अधिकारी संजय दूबे की इस हरकत पर कलेक्टर सौरभ कुमार के प्रतिवेदन पर
खाद्य विभाग की संचालक किरण कौशल ने संजय दूबे को तत्काल निलंबित कर दिया है….निलंबन आदेश पर बताया की गया है AFO संजय दूबे राष्ट्रपिता के खिलाफ फेसबुक में
बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है…
संजय दूबे ने महात्मा गाँधी को देश का बंटवारा करने वाला और लाखों हत्याओं का जिम्मेदार बताते हुए अपमानजनक बातें लिखी है…रायपुर से
निलंबन के बाद संजय दूबे को कबीरधाम जिले मुख्यालय में अटैच कर दिया है…बता दें की रविवार को ऐसी ही मामले में बाबा कालीचरण के खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाना
में अपराध पंजीबद्ध किया गया है…
कालीचरण के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी नाराजगी दिखाई थी जिसके बाद एक शासकीय अधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता पर आपत्तिजनक
टिप्पणी करने का मामला सामने आया…जिससे सरकारी अमले में हड़कंप मच गया था और तत्काल कार्रवाई की गई