बेटी की ससुराल जा रहा परिवार हादसे का शिकार, 2 की मौत, 15 की हालत गंभीर
Bilaspur Road Accidentछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां 40 लोगों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है. ये लोग शादी के बाद पहली बार अपनी बेटी को चौथिया के लिए लेने ससुराल जा रहे थे.
40 लोगों से भरी पिकअप पलटी
Bilaspur Road Accidentमामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी निवासी रामायण भानू की बेटी की शादी 2 दिन पहले मटियाडांड में हुई थी.
Bilaspur Road Accident
Bilaspur Road Accidentशनिवार को परिवार के लोग बेटी की पहली विदाई के लिए उसकी ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की जान चली गई. आपको बता दें कि पिकअप में 40 लोग सवार थे.