‘ये कांग्रेस का अंतिम चुनाव’: भूपेश बघेल बोले- बीजेपी तीसरी बार जीती तो नहीं बचेगा लोकतंत्र, 2029 आप भूल जाओ

Bhupesh Baghel दुर्ग में लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन राजीव भवन में किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। जहां उन्होंने लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया साथ ही नौ विधासभाओं से पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रिचार्ज किया।

बघेल ने पहले दुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र साहू की जीत दिलाने के लिए केंद्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान बिलासपुर के लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस के बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी विशेष रूप से उपस्थित हुऐ।

राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करते हुए कहा इस बार का चुनाव बेहद खास इसलिए है क्योंकि यह चुनाव कांग्रेस के लिए आखिरी चुनाव है। यदि इस बार बीजेपी तीसरी बार जीती। तो समझ लो की लोकतंत्र नही बचेगा। 2029 का चुनाव फिर आप भूल जाओ।

Bhupesh Baghel  ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पाटन में उनके द्वारा 375 से अधिक प्रत्याशियों को एक सीट पर उतारे जाने का बयान दिया गया था उसमें थोड़ी सी गलत फहमी हो गई थी। निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर नोटा सहित 384 हैं तो भी ईवीएम से चुनाव नहीं कराया जायेगा।

Bhupesh Baghel

यह 303 नंबर के प्रश्न के जवाब में कहा है। इसको कोई भी देख सकता है। यदि किसी लोकसभा सीट में 384 प्रत्याशी चुनाव में खड़े होंगे। तो निर्वाचन आयोग को बैलेट पेपर से ही चुनाव करवाना पड़ेगा। इसी बात को लेकर बीजेपी को बहुत जोर से मिर्ची लगी और मेरे खिलाफ शिकायत हुई फिर जांच हुई। इससे मालूम होता है कि ये लोग ईवीएम के सहारे किस तरह से चुनाव लड़ रहे है। और सच में किसी सीट पर 384 प्रत्याशी यदि चुनाव मैदान में होंगे तो इनकी हार सुनिश्चित है।

 

You may have missed