छत्तीसगढ़ के IAS पर रेप का आरोप,कलेक्टर चैंबर में ही संबंध बनाने की शिकायत,महिला ने पुलिस को दी अश्लील चैट और फोन रिकार्डिंग
छत्तीसगढ़ से ब्यूरोक्रेसी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक पर एक एनजीओ संचालिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एनजीओ संचालिका जनपद सदस्य भी रह चुकी है तथा उनके पति शासकीय कर्मचारी हैं । एनजीओ संचालिका ने अपनी शिकायत में बताया है कि काम के सिलसिले में कई बार जांजगीर कलेक्टर से मिलने पहुंचती थी,इस दौरान कलेक्टर ने उसके एनजीओ को काम दिलाने के साथ-साथ उनके पति को जांजगीर में पोस्टिंग देने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद कलेक्टर आए दिन एनजीओ संचालिका को काम के बहाने बुलाते और उससे छेड़छाड़ करते, एक दिन महिला को अकेले पाकर कलेक्टर ने महिला से दुष्कर्म कर दिया। महिला ने पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत की है। एसपी इस मामले में उच्च अधिकारियों से निर्देश लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में किसी कलेक्टर पर रेप का आरोप लगने का यह दूसरा मामला है इसके पहले 2002 में जशपुर के तत्कालीन कलेक्टर एमआर सारथी पर वहां की आदिवासी हॉस्टल की अधीक्षिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद सारथी को जेल जाना पड़ा। जेल में ही तबियत खराब होने से सारथी की मौत हो गई थी।