रायपुर में आंकड़ा 90 पहुंचा, दर्जन भर से ज्यादा इलाकों में मरीज मिले,1 थाना सील, यहां पढ़ें किस मोहल्ले से कौन संक्रमित मिला
रायपुर में आज में कोरोना संक्रमण को लेकर कई रिकार्ड टूटे, रायपुर में आज शाम तक संक्रमण के 90 मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा मामले बीरगांव से 27 मामले हैं। चिंता की बात यह है की इनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो कहीं बाहर से नहीं आए बल्कि पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से उन्हे संक्रमण मिला है। आरक्षक के संक्रमित मिलने से आजाद चौक थाना सील कर दिया जाएगा, जबकि 1 ट्रैफिक आरक्षक भी संक्रमित मिला है। जिसके बाद सरस्वती नगर और गुढ़ियारी में लोगों की जांच की जाएगी।रायपुर से आज श्रीनगर, सिटी कोतवाली, राजेंद्र नगर, बीरगांव के नागेश्वर नगर, कैलाशनगर,गाजीनगर, सुभाष नगर और सरकारी कुआ से 27, मार्डन कापंलेक्स से 6 , अमलीडीह, चौरसिया कालोनी, रावतपुरा फेस 2 से तीन, पंडरी, सिलतरा, भाठागांव, काठाडीह, टीकरापारा, सरस्वती नगर, गुढ़ियारी, टैगोर नगर, फारेस्ट कालोनी, न्यू राजेंग्र नगर,चंगोरभाठा, श्रीराम नगर टाटीबंद से 2, रोटरी क्लब, महवीर नगर, मंगल बाजार से 5, महात्मा गांधी परिसर से 2, होटल गुरुकृपा, सालिटेयर ,आदित्य से 1-1,नवापारा से 7 लोग संक्रमित मिले हैं। संक्रमित लोगों मे अस्पताल अटेंडेंट,कई फैक्टरी कर्मचारी, दर्जी, गृहणियां,बिजली विभाग का लाइनमैन, फेरीवाले, बैंक कर्मचारी , कई छात्र, पुलिस लाइन से आरक्षक, अभनपुर में मंडी गेट के श्रमिक, बीएसएफ के जवान, पुलिस लाइन का आरक्षक और स्टाफ नर्स संक्रमित मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 184 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। राज्य में
अब तक 4265 संक्रमित मिल चुके हैं। आज प्रदेश।में एक्टिव मरीजों की संख्या 1044 हो गई। बता दें कि
प्रदेश में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 3202 मरीज हुए स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 49 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 90
राजनांदगांव- 26
दुर्ग- 25
मुंगेली- 9
गरियाबंद- 8
धमतरी- 7
बेमेतरा- 4
कवर्धा- 4
बिलासपुर- 3
बलौदाबाजार- 2
बालोद- 1
महासमुंद- 1
रायगढ़- 1
जांजगीर- 1
सरगुजा- 1
कोरिया- 1
जशपुर- 1
नारायणपुर- 1
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 1