शराब दुकान का कर्मचारी,31 फेरीवाले, शिक्षक, नेता, dsp समेत कई वर्ग के लोग चपेट में, रायपुर में 127, प्रदेश में 242 कोरोना पॉजिटिव मिले

0

रायपुर ।रायपुर और प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण को लेकर रिकार्ड टूटा है। रायपुर में बीती रात से अभी तक 127 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं जबकि प्रदेश का रिकॉर्ड भी टूटा है और आज 242 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज मिले मामलों में पूर्व में संक्रमित मिले निगम के रिटायर्ड अधिकारी के संपर्क में आने वाले 11 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि मंगल बाजार से 31 फेरीवाले संक्रमित हुए हैं, इन्हे एक ही व्यक्ति से संक्रमण मिला है। माना देसी शराब दुकान का कर्मचारी,इसके अलावा किराना और आटा चक्का संचालक संक्रमित मिले है। आज संक्रमित मिले लोगों में बड़ी संख्या में संक्रमित हो चुके लोगों के परिजनों में शामिल छात्र, गृहणियां, गर्भवति महिला, महिला, डाक्टर, और पुलिस के डीएसपी समेत कई आरक्षक शामिल हैं। रायपुर में निगम के पूर्व अधिकारी रायपुर के न्यू शांती नगर से 11,मंगल बाजार से 31,
कुकरबेड़ा से 4,राधा स्वामी नगर से 2, श्रीरामनगर समेत चंगोराभाठा से 4, न्यू राजेंद्र नगर से 1, अवंति विहार से 3, मोवा दुबे कालोनी से 2, मोहबा बाजार,कबीर नगर, अभनपुर थाना आरक्षक, टाटीबंद, एम्स,लोधीपारा चौक,आनंद नगर से 6, तिल्दा, दुर्गा नगर, सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी, धरमपुरा आईएस कालोनी, आरंग से डीएसपी, कचना से 2, भाठागांव पार्षद कालोनी के पास से, बड़े उरला, सिलतरा से 6, अमलीडीह से 2, आजाद चौक बीरगांव, आश्रम के पास 2, कलेक्ट्रेट के पीछे ईएआई कालोनी, कुकुरेबेड़ा से संक्रमण के 4 मामले सामने आए हैं। इनमें आरक्षक, गृहणियां, घरेलु कर्मचारी, छात्र, आईटीआई प्रिसिंपल, केटरर, श्रीशिवम का कर्मचारी, कैंसर मरीज, आरक्षक, गनमैन,महापौर के भाई के यहां घरेलु काम करने वाली महिला और माली, टिकरपारा से किसान, 23 फेरीवाले, अडानी पावर प्लांट का कर्मचारी ,फैक्ट्री के 9 कर्मचारी, डाक्टर, नर्स, स्टाफ, गर्भवती महिला, आश्रम के पास आटा चक्की संचालक, मंगल बाजार का किराना दुकान संचालक , शिक्षक, भाजपा प्रवक्ता, पुलिस के 2 और 1 सिविल ड्राइवर, एजी कार्यलय का कर्मचारी संक्रमित मिला है। रायपुर जेल का प्रहरी प्रहरी भी संक्रमित मिला है जो बंदियों को अस्पताल लाना ले जाना करता था जिसके बाद 13 प्रहरियों अन्य लोगों को क्वारनटाइन कर दिया गया है। आज इंद्रावती भवन में श्रम विभाग के एक कर्मचारी संतोष यदु की कोरोना से मौत हो गई। संतोष यदु की तबियत 13 जुलाई को बिगड़ी जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, 15 को उन्हें मेकाहारा लाया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई।इस घटना से कारण इंद्रावती भवन में हड़कंप मचा हुआ है।उक्त कर्मचारी बस से आना – जाना करता था, जिसके कारण भवन में अन्य कर्मचारियों को इस महामारी से संक्रमित होने की आशंका है।प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ पूर्व में इंद्रावती भवन को सेनिटाइज करने की मांग मुख्य सचिव से कर चुका है।आज मांग को दोहराते हुए सभी विभाग को सैंनिटाइज करने के लिए तीन दिन इंद्रावती भवन को बंद करने की मांग की है।साथ ही भवन के समस्त शासकीय सेवकों की करोना टेस्टिंग कराने की मांग करते हुए शासन से वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित करते हुए विभागीय कार्य सीमित कर्मचारियों से कराने की मांग भी की गई है।

फ़ाइल फ़ोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *