कांग्रेसी नेता,2 Asi समेत कई थाना स्टाफ,घरेलू काम करने वाली महिलाएं समेत कई गृहणियाँ चपेट में,रायपुर के चारों कोने से मिले मामले

0

छत्तीसगढ़ में आज 198 कोरोना संक्रमित मिले। जिसके साथ ही आज तक प्रदेश में मिलने वाले मरीजों की संख्या का रिकॉर्ड टूट गया।रायपुर से 57, बिलासपुर से 32,राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम 16, सरगुजा से 14, जांजगीर चांपा से 12, बेमेतरा से 9,जसपुर से 5, कोरबा से 4, रायगढ़ से और बलौदा बाजार से 3-3, बलरामपुर और अन्य राज्य का एक एक मरीज मिला। इसके अलावा जांजगीर चांपा के निवासी इकौना से मौत हुई जो अंबेडकर अस्पताल में भर्ती थे। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1282 हो गई है आज 127 डिस्चार्ज हुए हैं। रायपुर से आज ओम कॉप्लेक्स फाफाडीह, vip करिश्मा,दोनदेकला मटिया, शंकर नगर, लाल गंगा के पीछे, टिकरापारा, श्रीनगर से 5, मोती बाग मॉडर्न कॉम्पलेक्स, टेकारी, वेलकम बाजार के पास तिल्दा, कुशालपुर, सब्जी बाजार देवपुरी के पास, करण नगर चंगोराभाठा, खल्लारी चौक रायपुरा, आजाद चौक थाना परिसर, सेक्टर 11 प्रोफेसर कॉलोनी, पुलिस लाइन,तिरंगा चौक, लाखे नगर, बेबीलॉन,कोटा, अमलीडीह, बेबीलॉन कैपिटल,पंडरी, कचना हाउसिंग बोर्ड, विवेकानंद आश्रम, सिविल लाइन पुलिस कर्मी, पुलिस क्वाटर काशीराम नगर, bsup कॉलोनी भाठागांव, मंगलबाज़ार से 7, मोवा थाना के पीछे आमशिवनी,मंजीत ग्रीन सिटी के सामने चंगोराभाठा, मोतीलाल नगर कोटा, कोतवाली पुलिस कॉलोनी परिसर, टिकरापारा और बिरंगॉव से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। इनमें राजनीति से जुड़े लोग और उनके परिजन समेत 5 गृहणियाँ, कई युवा, गॉर्ड,ड्राइवर, घरेलू कामकाज वाली 2 महिलाएं,4 छात्र योग टीचर,हेल्थ वर्कर, 112 का ड्राइवर, कई आरक्षक, आजाद चौक से asi, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, सफाईकर्मी,फेरीवाले, sbi क्रेडिट कर्मचारी, कबीर नगर asi, खरोरा से व्यापारी,और सिटी कोतवाली से आरक्षक समेत कई वर्ग के लोग मिले हैं।
कांग्रेस नेता नितिन भंसाली भी कोरोना पॉजिटव मिले हैं,ट्वीट कर जानकारी दी।।वहीं परिजनों के संक्रमित मिलने के बाद bjp नेता गौरी शंकर श्रीवास में भी लक्षण मिले हैं, गौरी ने FB में जानकरी दी, संक्रमित मिले कांग्रेस नेता नितिन भंसाली और गौरीशंकर श्रीवास की आपस मुलाकात हुई थी।

फ़ाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *