रायपुर में आज 12 गृहणियाँ, शराब दुकान के 5 कर्मचारी, श्रीशिवम से 3 समेत शहर से 50 संक्रमित मिले,25 से ज्यादा मोहल्ले चपेट में

0

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज रायपुर फिर से पहले नंबर पर है, प्रदेश में कुल 115 मामले मिले हैं जिनमें से 50 रायपुर से ही हैं।
रायपुर में आज बैंक आफ ओवरसीड के पांच कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, इन्हे बैंक में काम करने वाली महिला से संक्रमण पहुंचा है। आकृति रेसिंडेंसि में
एक सदस्य के संक्रमित होने के बाद परिवार के 5व और लोग संक्रमित पाए गए हैं। कपड़े के शो रुम श्रीशिवम के 3 और कर्मचारी संक्रमित मिले है। पुलिस लाइन हेलीपेड के पास आरक्षक के परिवार के 3 सदस्य समेत लोधीपारा रायल अपार्टमेंच के पास, राजीव नगर m 21, प्रगती नगर मोवा, आदर्श मोवा, शीतला मंदिर से 3, बीएसयूपी कालोनी दर्री तालाब भाठागांव, धीमर मोहल्ला टिकरपारा से 2, तिरंगा चौ, गुढ़ियारी नया तालाब के पास, शिवानंद नगर, शिवाजी नगर दलदल सिवनी, नूरानी चौक, मठपारा बंजरंग चौक, निमोरा क्वारनटाइन सेंटर, विंधवासनी नगर, अभनपुर, बेंद्री से 5, बीएसयुपी कॉलोनी, वीआईपी स्टेट, सत्यम विहार, टीकरापारा धीमर बस्ती, दंतेश्वरी नगर रिंग रोड, अंकित फैंसी स्टोर, टैगोर नगर विधायक गेस्ट हाउस के सामने, देवेंद्र नगर, पुलिस लाइन से 2, शिव रेसिडेंसी मठपुरैना से 2 से आमानाका कुकुरबेड़ा से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है। इनमें 5 बैंककर्मी, तीन बच्चे, 12 गृहणियां, घरेलु कामगार, कपड़ा शो रूम के कर्मचारी, हेडकांस्टेबल, आरक्षक, हास्टल सहायक अधीक्षक, अभनपुर बेंद्र शराब दुकान के 5 कर्मचारी,2 स्वीपर,इंजीनियर,ड्राइवर संक्रमित मिले हैं।

फ़ाइल फ़ोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed