रायपुर में चौतरफा मरीज मिले, एक बार सूची पढ़ लें कहीं आपके मोहल्ले तो नहीं पहुँच गया है संक्रमण, कपड़े के शो रूम में भी 12 मिले,4 की मौत भी, प्रदेश में 173 मिले
प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के कुल 173 मामले मिले हैं इनमें सबसे ज्यादा रायपुर से 66 लोग संक्रमित मिले हैं। चिंता वाली बात यह है कि भाठागांव
में कोरोना संक्रमण से मरने वाली महिला के घर जाने वाले लगभग 280 लोगों में से 150 की ट्रेसिंग हुई है जिसमें 20 पाजिटिव मिले हैं। बाकि लोगों की ट्रेसिंग बाकि है। वहीं रायपुर का हाट स्पाट या रायपुर का कटघोरा बन चुके मंगल बाजार से 20 नए मामले मिले हैं जिसके बाद वहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या
83 हो गई है…200 से ज्यादा की रिपोर्ट आना बाकि है…सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है की पंडरी में कपड़े के शोरुम श्रीशिवम के 12 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां बड़ी लापरवाही यह है की यहां से कुछ दिनों पहले कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला था लेकिन सबकों क्वारनटाइन नहीं किया गया…और संक्रमण कई लोगों को हो गया और अब 12 लोग इसके चपेट में आ चुके हैं…प्रशासन ने यहां 14 दिन के भीतर आने वालों को अपनी तबीयत की निगरानी करने कहा है….रायपुर में आज वासुदेव पारा, शंकर नगर, कृष्णा नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, काशीराम नगर से 3, माना कैंप, बोरियाखुर्द से दो, नूरानी चौक से दो, काठाडीह, श्याम नगर, बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड से 2, हीरापुर से 2, विजेता कंपलेक्स, पुलिस लाइन, विकास नगर गुढ़ियारी, अवधपुरी भाठागांव, हुडको, पुलिस लाइन, पूर्णिमा स्कूल से 3, भाठागांव छिछापारा, देवपुरी, भाटापारा, बमलई पारा भाठागांव से कुल 20, एमपीबी कॉलोनी बिरगांव, पंडरी,वासुदेव पारा, श्री शिवम कपड़ा शो रुम से 13, हीरापुर, वंदना ऑटो शो रुम, राम नगर, गुढ़ियारी झंडा चौक, हिमालयन हाइट, मच्छी तालाब गुढ़ियारी, पिंक सिटी अवंती विहार, गोविंद नगर,नेहरू नगर, सत्कार होटल गली, संतोषी नगर देवेंद्र नगर सेक्टर 3, रामकुंड, खमतराई साहू पारा, ऋषभ कॉलोनी आमानाका, फॉरेस्ट कॉलोनी, टेकारी, गांधीनगर, मंगल बाजार, आमापारा, लोधी पारा, एयरपोर्ट सीआईएसएफ, गुढ़ियारी, खमतराई विद्यानगर, फाफाडीह चौक रॉयल एंबिएंस, पार्वती नगर, मूराभट्ठी गुढ़ियारी, वीआईपी स्टेट ,शंकर नगर से 4,महावीर नगर, कनेरा पोस्ट टेकारी, महावीर नगर दुकानदार, सात गृहणियां ,श्रीशिवम दुकान में काम करने वाले 13 कर्मचारी,होम्योपैथिक के लेक्चर, कांस्टेबल ऑटोमोबाइल का सुपरवाइजर, हीरा आर्केड बिल्डिंग का ऑफिस असिस्टेंट, ट्रैफिक पुलिस, भारत एक्सा ट्रेनिंग मैनेजर,घर में काम करने वाले कर्मचारी और बावर्ची बीएसएफ का जवान सीआरपीएफ के जवान सब इंस्पेक्टर बड़ी संख्या में छात्र संक्रमित मिले हैं।