छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और की मौत, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा
छग में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है। भिलाई निवासी महिला को इलाज के लिए चरौदा रेलवे अस्पताल से एम्स लाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, एम्स के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार अस्पताल लाने के पहले महिला की मौत हो चुकी थी, टेस्ट रिपोर्ट आने बाद महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बता दें की राज्य में 3 दिन के भीतर बिरगांव निवासी कोरोना संक्रमित युवक की निजी अस्पताल में हुई मौत और बिलासपुर में 9 साल की बच्ची की मौत की के बाद अब भिलाई चरौदा हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। हालांकि शासन बिलासपुर की बच्ची की मौत के पीछे दूसरा कारण बता रहा है….विभागीय सूत्रों के अनुसार भिलाई निवासी 58 वर्षीय महिला की AIIMS रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतिका रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की पत्नी है। महिला को अर्थराइटिस था,कुछ दिनों से वो चरौदा स्थित रेलवे अस्पताल में इलाज करवा रही थी। तबियत बिगड़ने पर महिला को मंगलवार को रायपुर एम्स लाया गया जहां महिला को मृत बताया गया। जिसके बाद महिला का स्वाब सैंपल लिया गया जिसकी जांच के बाद महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। महिला के निवास वाले इलाके और रेलवे अस्पताल को सावधानी के लिए सीलबंद करने की तैयारी की जा रही है।