चलती बाइक पर हुई डिलीवरी, सड़क पर जा गिरा नवजात बच्चा…यहां सामने आई हैरान कर देने वाली घटना
Woman delivery on moving bike झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ जिले में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। चलती बाइक पर एक गर्भवती महिला को प्रसव हुआ और बच्चा बाइक से सड़क पर जा गिरा , लेकिन कुदरत का करिश्मा ऐसा रहा ना तो बच्चे को और ना ही उसकी मां को गंभीर चोटे आई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मां और बच्चे को निजी वाहन से नजदीक से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मां और नवजात बच्चा डॉक्टर की देखरेख में है।
Woman delivery on moving bikeदरअसल झालावाड़ जिले के मनोहर थाना इलाके में गोवर्धनपुरा निवासी करण सिंह के नवजात बच्चे ने जन्म लिया है । करण सिंह अपनी पत्नी उर्मिला को लेकर बाइक से मनोहर थाना उप स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था । बाइक में पीछे करण सिंह की चाची बैठी हुई थी । उसने करण सिंह की पत्नी उर्मिला को पकड़ रखा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अचानक उर्मिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई।
Woman delivery on moving bike ‘यह किसी चमत्कार से काम नहीं’
Woman delivery on moving bike करण सिंह साइड में बाइक रोक पाता लेकिन इससे पहले ही उर्मिला ने चलती बाइक पर नवजात बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चा बाइक से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मां और नवजात बच्चे को संभाला ।नजदीक रहने वाले लोगों ने बच्चों को तुरंत कपड़ों में रखा और मां एवं बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया । लोगों का कहना था यह किसी चमत्कार से काम नहीं है कि इस तरह से बच्चे का जन्म हुआ है और वह पूरी तरह सुरक्षित है।