Instagram Reels के लिए चले Zig Zag, कार से स्टंट करने वाले शख्स का कटा 12 हजार रुपये का चालान, पुलिस ने किया मजेदार पोस्ट

Delhi Police Action on Instagram Reels: सोशल मीडिया पर चर्चा पाने के लिए लोग कुछ भी करने से पहले दो बार नहीं सोचते हैं. सोशल मीडिया रील्स के लिए खतरनाक स्टंट करने से लेकर तमाम तरीके से नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ती हुईं आप आसानी से देख सकते हैं. लेकिन अब ऐसा काम करना भारी पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस ने देश की राजधानी की सड़कों पर इंस्टाग्राम रील्स  के लिए खुलेआम मोटर व्हीकल एक्ट  का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित करके कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया पर ही बेहद रोचक टैगलाइन के साथ साझा भी की है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने लिखा है, ‘गाड़ी चलाई जिग-जैग, अब देखों कानून का स्वैग’.

युवक अंशुल चौधरी (22) गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में हसनपुर भोवापुर गांव में रहता है। प्रसिद्धि पाने के लिए उसने स्टंट ड्राइविंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया था, जो प्रसारित होता हुआ पुलिस तक पहुंच गया और कार्रवाई की गई।

कार सड़क पर विपरीत दिशा में चलती दिखी

Delhi Police Action on Instagram Reels उत्तर पूर्वी जिला डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि बुधवार को जीटी रोड पर युधिष्ठिर ब्रिज के पास काले रंग की महिंद्रा स्कार्पियो एसयूवी कार से स्टंट का वीडियो एक्स पर प्रसारित हो रहा था। इस वीडियो में कार सड़क पर विपरीत दिशा में चलती दिखी।

Delhi Police ने वीडियो का संज्ञान लेकर तलाशी शुरू की

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस की इंटरनेट मीडिया टीम ने संज्ञान लेते हुए कार की तलाश शुरू कर दी। एक अन्य वीडियो मिला जिसमें कार दूसरी सड़क पर लहराते हुए नजर आई। काफी कोशिश के बाद पुलिस टीम ने कार को ढूंढ निकाला, जिसे युवक अंशुल चौधरी चला रहा था। टीम युवक और उसकी कार को शास्त्री पार्क पुलिस थाने लेकर आई थी।

युवक पर 12 हजार रुपये चालान

Delhi Police Action on Instagram Reels वहां दिल्ली यातायात पुलिस के मधु विहार सर्कल के क्षेत्रीय अधिकारी को बुलाकर कार का निरीक्षण कराया गया। उसके बाद मोटर वाहन अधिनियम के तहत गलत तरीके से कार चलाने, शीशों पर काली फिल्म चढ़ाकर रखने और फैंसी नंबर प्लेट लगाने के आरोप में युवक पर 12 हजार रुपये चालान किया गया। शीशों से काली फिल्म भी हटाई गई।

You may have missed