लोहे की गर्म रॉड से प्रेमिका के गालों पर लिखा अपना नाम, शादी से इनकार पर बौखलाए प्रेमी की करतूत
Uttar Pradesh Crime : यूपी के लखीमपुर-खीरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. सिरफिरे प्रेमी ने गुस्से में प्रेमिका के गाल पर लोहे की गर्म रॉड से जबरन अपना नाम लिख दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी प्रेमी पर एफआईआर दर्ज की गई. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Uttar Pradesh Crime : जानकारी के मुताबिक, धौरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अमन नाम के लड़के का अपने ही गांव की एक लड़की से पिछले कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. लेकिन अभी हाल में जब अमन ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की इच्छा जताई तो युवती ने मना कर दिया. इससे अमन भड़क उठा. गुस्से में उसने लोहे की गर्म रॉड से युवती के दोनों गालों पर अपना नाम (AMAN) लिख दिया.
Uttar Pradesh Crime :
Uttar Pradesh Cirime News : युवती ने इसकी शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की. पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी युवक अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल, आरोपी की तलाश की जा रही है, वो फरार है.