सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन : कलेक्ट्रेट बिल्डिंग, दर्जनों दुपहिया और कारें फूंक डालीं

Satnami Samaj Protest बलौदाबाजार। छत्‍तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सतनाम समाज के लोगों के विरोध प्रदर्शन ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ की और आसपास खड़े वाहनों को जला दिया। इस हिंसक प्रदर्शन में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीते दिनों अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन चल रहा था।

Satnami Samaj Protest

प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए। 3–4 हजार की संख्या में प्रदर्शनकारी कलेक्टर परिसर पहुंच कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। घंटों तक बवाल काटने के बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले गए हैं। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्र अब मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने घटना की जानकारी ली है। फोन के जरिए कलेक्टर और एसपी से उन्होंने बात की है।

CG News: बलौदाबाजार में सतनामी समाज का हिंसक प्रदर्शन, कलेक्‍टोरेट में की तोड़फोड़, आगजनी

Satnami Samaj Protest दरअसल, सतनामी समाज के आस्था के प्रमुख केन्द्र गिरौदपुरी धाम से लगा हुआ महकोनी ग्राम के पास गुरु घासीदास जी के ज्येष्ठ पुत्र गुरु अमरदास जी के नाम से अमर गुफा स्थित है। जहां पर कई वर्षों से गुरुगद्दी और जैतखाम स्थापित है। प्रतिदिन पुजारी सुबह-शाम पूजा करते  हैं। बीते 15 जून की रात में असामाजिक तत्वों ने सुनियोजित ढंग से तीन जैतखाम को आरी से काट-काट कर फेंक दिया गया।

सीबीआई जांच की कर रहे मांग

Satnami Samaj Protest सुबह जब पूजा करने गए तब देखा कि, कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों ने तीन जैतखाम को आरी से काट-काट कर फेक दिया गया। इसके बाद पुजारी कसमदास भास्कर ने 17 जून को  थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायात दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।  पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस की कार्रवाई से सतनामी समाज के लोग संतुष्ट नहीं है। इसकी सीबीआई जांच करने की मांग प्रदर्शन कर रहे हैं।

You may have missed