छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें चलेंगी लेट, यहां देखें लिस्ट

Train Canceled रायपुर. छत्तीसगढ़ में रेलयात्रियों की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. रेलवे प्रशासन के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत कांसबहल-राजगांगपुर सेक्शन में स्थित समपार संख्या 221 में आरसीसी स्लैब की लांचिंग का काम किया जाएगा. जिसकी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली 2 ट्रेनें और कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

Train Canceled रद्द होने वाली गाड़ियां

1) दिनांक 12 जून 2024 को टाटानगर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2) दिनांक 12 जून 2024 को 13288/13287 आरा-दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग-राउरकेला-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

1) दिनांक 11 जून 2024 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी.
2) दिनांक 11 जून 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 एक्सप्रेस 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी.
3) दिनांक 11 जून 2024 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
4) दिनांक 12 जून 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी.

गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी

Train Canceled 01 दिनांक 11 जून 2024 को आरा से रवाना होने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन में समाप्त होगी और 12 जून 2024 को 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के रूप में राउरकेला स्टेशन से प्रारंभ होगी.

You may have missed