लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस-प्रशासन सक्रिय, चेकिंग के दौरान वाहन से जब्त किए 28 लाख रुपए, इनकम टैक्स को दी गई सूचना
राजनांदगांवः- Rs 28 lakh seized देशभर में लोकसभा का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पूरे देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। वहीं छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में मतदान होना है।
चुनाव के ऐलान के बाद प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। और ऐसे में पूरे देशभर में चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव में कार की चेकिंग के दौरान 28 लाख पकड़ाया है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स को दे दी गई है।
Rs 28 lakh seized दरअसल यह पूरा मामला पुराना गंज चौक के पास है। यहां एक कार सवार एक शख्स कार में जा रहा था इसी दौरान पुलिस ने कार को रोका और वाहन को चेक किया। कार चेक के दौरान वाहन की डिक्की से 28 लाख रुपए पकड़ाया वहीं पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी और पुलिस कार ड्राइवर से पूछताछ में जुटी है।