छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, अंधेरे में ढंका रायपुर, वहीं धमधा में गिरे ओले.. जानिए मौसम का ताजा अपडेट

रायपुरः- Chhattisgarh Weather Update राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेशभर के मौसम का मिजाज बदल चुका है। कल रात से ही कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक प्रदेश में बारिश के आसार है। वहीं 22 मार्च के बाद मौसम के सामान्य हो सकता है

राजधानी रायपुर में छाया अंधेरा

वहीं मंगलवार सुबह से ही राजधानी में ठंडी तेज हवाएं चल रही है। राजधानी रायपुर में कल रात से ही बारिश हो रही है। आज सुबह 9 बजे भी भारी अंधेरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

Chhattisgarh Weather Update बेमेतरा में जमकर गिरे ओले

Chhattisgarh Weather Update वहीं राज्य के अन्य जिले की बात करें तो बेमेतरा में भी बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। धमधा में कल रात ओले गिरे हैं जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं आंधी-तूफान के साथ लगातार बुंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।