अब धरना देना है तो जाना होगा नवा रायपुर, स्थल के पास चुन ली गई है जगह। बूढ़ातालाब जल्द हो रहा प्रतिबन्धित
रायपुर। धरना प्रदर्शन को लेकर बड़ी खबर है…अब बूढ़ातालाब में धरना प्रदर्शन करने वाले संघों को लगभग 20 किलोमीटर दूर नवा रायपुर जाकर प्रदर्शन करना होगा…
नवा रायपुर अटल नगर में सेक्टर 23 में राज्योत्सव मैदान के पास जिला प्रशासन ने 3 दशमलव एकड़ जमीन चयनित कर ली गई है…नए स्थल पर बिजली,पानी, निस्तारी और पार्किंग जैसी व्यवस्था करने में प्रशासन की टीम लगी हुई, तैयारी पूरी होते ही बूढ़ातालाब में धरना और जमावड़े को प्रतिबंधित कर नवा रायपुर में धरना देने को लेकर आदेश जारी किया जाएगा…
प्राशसनिक सूत्रों के अनुसार अक्टूबर के पहले ही नए धरना स्थल को तैयार कर लिया जाएगा…इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है….आदेश में बताया गया है की संगठनों द्वारा लगातार धरना स्थल में प्रदर्शन करने से यातायात जाम होता है, सड़क घंटो तक बाधित हो जाती है जिससे आम लोगों को आवा गमन में परेशानी होती और कानून व्यवस्था भी बिगड़ती है.
.इस आदेश से एक ओर जहां संघ और संगठनों को झटका लगा है वहीं बूढ़ापारा, सदर बाजार, पुरानी बस्ती में रहने वाले और इस मार्ग से गुजरने वालों को ट्रेफिक जाम से राहत मिलेगी