कोविड अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने पोर्टल शुरू
कोविड अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने पोर्टल शुरू
पोर्टल https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx पर देख सकते हैं उपलब्ध बिस्तरों की स्थिति
रायपुर. 12 अप्रैल 2021. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड कोरोना अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने नया पोर्टल शुरू किया गया है।
https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx
पोर्टल पर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित कोविड केयर सेंटरों, कोविड अस्पतालों और अनुमति प्राप्त निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध बिस्तरों की संख्या प्रदर्शित की गई है।
कोविड-19 मरीजों के लिए इन तीनों तरह के केन्द्रों में आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों, आईसीयू व एचडीयू बिस्तरों, वेंटिलेटर की उपलब्धता तथा अस्पताल के बाहर आइसोलेशन बिस्तरों की जानकारी एवं उनकी स्थिति भी दर्शायी गई है।
अस्पताल में इलाज की जरूरत वाले कोरोना संक्रमित मरीज पोर्टल https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx पर प्रदर्शित खाली बिस्तरों की जानकारी के अनुसार संबंधित अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर उपचार करा सकते हैं।