Chhattisgarh : रायपुर में आज मांस-मटन की बिक्री पर रोक, जानिए क्या है वजह

Meat And Mutton Shops छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज यानी 23 मई को बुद्ध जयंती के मौके पर मांस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. सभी मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर निगम के अधिकारियों को मांस की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही आज के दिन सरकारी छुट्टी भी दी गई है.

मांस की बिक्री करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

Meat And Mutton Shops 23 मई को बुद्ध जयंती पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायपुर के संपूर्ण क्षेत्र में मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई आदेश के खिलाफ जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रायपुर के सभी जोन में स्वास्थ्य अधिकारी एवं जॉन स्वच्छता निरीक्षक की टीम तैनात रहेगी. यह टीम क्षेत्र में मांस बिक्री प्रतिबंध आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेगी.

Meat And Mutton Shops सरकारी छुट्टी भी रहेगी

Meat And Mutton Shops इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. 23 मई को सार्वजनिक अवकाश के कारण सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ अर्ध-सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे.

You may have missed