पत्नी फोन पर थी बिजी, क्वारंटीन सेंटर से भागकर घर पहुंच पति, काटा डाला हाथ
जशपुर
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कोरोना क्वारंटीन सेंटर से भागकर एक प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी, मजदूर ने पत्नी का दाहिना हाथ काट दिया। उसके बाद पत्नी घर में तड़पती रही और मजदूर वहां से भाग गया।
जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर ओडिशा में रहता था। 6 दिन पहले वह गांव लौटा था तो उसे क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। क्वारंटीन सेंटर में रहने के दौरान आरोपी ललित कोरवा कई बार अपनी पत्नी को फोन लगाया। फोन बिजी मिलने पर उसे शक था कि पत्नी का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। इसे लेकर ललित कोरवा क्वारंटीन सेंटर में परेशान रहता था।
पत्नी का हाथ काट दिया
मिली जानकारी के अनुसार ललित कोरवा बुधवार की रात क्वारंटीन सेंटर की छत से कूदकर घर भाग गया। वहां पहुंचकर उसने धारदार हथियार से पत्नी का हाथ काट दिया। उसके बाद वह घर से भाग गया। हाथ से खून बह रहा था और महिला 2 साल के बेटे के साथ वहां तड़प रही थी। उसके बाद उसे बगीचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर भेज दिया है।
पत्नी का हाथ काट दिया
मिली जानकारी के अनुसार ललित कोरवा बुधवार की रात क्वारंटीन सेंटर की छत से कूदकर घर भाग गया। वहां पहुंचकर उसने धारदार हथियार से पत्नी का हाथ काट दिया। उसके बाद वह घर से भाग गया। हाथ से खून बह रहा था और महिला 2 साल के बेटे के साथ वहां तड़प रही थी। उसके बाद उसे बगीचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर भेज दिया है।
amoxicillin order – purchase valsartan for sale combivent 100 mcg cheap
isotretinoin 20mg cost – linezolid pills linezolid price
buy zithromax 500mg for sale – buy generic bystolic for sale bystolic 20mg sale
buy generic omnacortil 20mg – azithromycin 500mg cost order progesterone 100mg without prescription