दो पत्नी वालों को सालाना दो लाख रुपये देंगे… यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने कर दिया बड़ा ऐलान

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, उसे सालाना दो लाख रुपये दिए जाएंगे. इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि उनके इस बयान का पार्टी के एक बड़े नेता समर्थन भी किया है.

Lok Sabha Election 2024 दरअसल, रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया सैलाना में एक चुनावी सभा कर रहे थे. लोगों को संबोधित करते हुए भूरिया ने कहा कि जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, उसे सालाना दो लाख रुपये दिए जाएंगे. कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे.

जीतू पटवारी ने किया भूरिया के बयान का समर्थन

Lok Sabha Election 2024 मंच से ही जीतू पटवारी ने कांतिलाल भूरिया के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘आपके जो भावी सांसद हैं भूरिया जी, इन्होंने अभी भयंकर घोषणा कर दी. जिसकी दो पत्नियां हैं, उसको डबल …’. बताते चलें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में हर गरीब परिवार की एक महिला को एक लाख रुपये देने की बात कही है.

Lok Sabha Election 2024

उधर, प्रियंका गांधी ने पार्टी की गारंटियों के बार में यूपी में एक चुनावी में लोगों को बताया. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. इसमें उन्होंने पार्टी के घोषणापत्र की जानकारी दी है.

युवा न्याय

पहली नौकरी पक्की – हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपये की अप्रेंटिसशिप का अधिकार

भर्ती भरोसा – 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे

⁠⁠पेपर लीक से मुक्ति – पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां

⁠⁠गिग-वर्कर सुरक्षा – गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा

⁠⁠युवा रोशनी – युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपये का नया स्टार्टअप फंड

नारी न्याय

⁠महालक्ष्मी – हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये

आधी आबादी, पूरा हक – केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण

⁠शक्ति का सम्मान – आशा, मिड-डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी, दोगुने सरकारी योगदान से

⁠अधिकार मैत्री – महिलाओं को कानूनी हक़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में

⁠सावित्री बाई फुले हॉस्टल – कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने हॉस्टल

किसान न्याय

⁠सही दाम – MSP की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ

⁠कर्ज़ मुक्ति – क़र्ज़ माफ़ी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग

बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर – फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर

उचित आयात-निर्यात नीति – किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी

GST-मुक्त खेती – किसानी के लिए जरूरी हर चीज से GST हटेगी

श्रमिक न्याय

⁠श्रम का सम्मान – मनरेगा में दैनिक मजदूरी 400 रुपये

⁠सबको स्वास्थ्य अधिकार – ₹25 लाख का हेल्थ-कवर: मुफ़्त इलाज़, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी

शहरी रोजगार गारंटी – शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना

⁠सामाजिक सुरक्षा – असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा

⁠सुरक्षित रोजगार – मुख्य सरकारी कार्यों में कांट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद

हिस्सेदारी न्याय

गिनती करो – सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती

आरक्षण का हक – संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर SC/ST/OBC को आरक्षण का पूरा हक

SC/ST सब प्लान की कानूनी गारंटी – जितनी SC/ST जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज़्यादा हिस्सेदारी

⁠जल-जंगल-ज़मीन का क़ानूनी हक़ – वन अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला

⁠अपनी धरती, अपना राज – कांग्रेस उन बस्तियों को अनुसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित करेगी जहां आदिवासी सबसे बड़ा सामाजिक समूह हैं.

You may have missed