नेताओं ने जान की बाजी लगाकर ली प्रेसवार्ता…सोशल मीडिया पर बिना मास्क वाली तस्वीरें वायरल

0
संक्रमण के खतरे के बावजूद बिना मास्क लगाए प्रेसवार्ता करते रहे जनप्रतिनिधि, फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल होती रही, लोगों ने कहा बिना मास्क घूमने वालों का चालान होता है इन पर चालान कौन करेगा

नेताओं ने जान कि बाजी लगाकर ली प्रेसवार्ता…

  • बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन कर ली प्रेसवार्ता
  • कोरोना काल में लापरवाही जनप्रतिनिधियों पर पड़ सकती है भारी – बिना मास्क घूमने वालों चालान करता है नगर निगम

बिलकुल आप हैडिंग पढ़ कर चौंक गए होंगे लेकिन यह सही है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मंत्री समेत
अन्य नेताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानों के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाकर केंद्र को
जमकर कोसा….कोसा तो कोसा पर आप सोच रहे होंगे कि आखिर जान कैसे खतरे में डाली..आप देख रहे होंगे की
तस्वीर में राज्य के कृषि मंत्री आदरणीय रविंद्र चौबे, वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी, प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी,
किसान नेता चंद्रशेखर शुक्ला और तमाम प्रवक्ता मंच पर बैठे हैं लेकिन किसी ने भी मास्क नहीं लगाया है
और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है..जबकि खुद मुख्यमंत्री बार-बार लोगों को समझा रहे हैं,
बोर्ड लगाकर, रेडियो से विज्ञापन से लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है,ऐसे में अगर कांग्रेस भवन पहुंच रहे
कार्यकर्ता, नेता,मीडियाकर्मियों में से एक भी संक्रमित निकला तो यह लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है
आप समझ सकते हैं…दूसरी ओर यह तस्वीर जब अखबारों में और चैनलों में छपेगी तो लोग कांग्रेस का विरोध देखने
की बजाए कहेंगे की नगर निगम बिना मास्क के घूमने वालों का चालन काटता है, व्यापारी की दुकान में भीड़ होती है
उस पर 5-5 सौ रुपए जुर्माना किया जाता है अब इन जनप्रतिनिधियों का चालान कौन काटेगा….वैसे बता दें की स्वर्गीय
अजीत जोगी के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान और उनके निधन के बाद भी अस्पताल, सगौन बंगला और मारवाही
में मीडियाकर्मियों और नेताओं ने जमकर खतरा उठाया है या फिर ये सभी कोरोना प्रूफ हैं…दूसरी तस्वीर Bjp नेताओं केे है विरोध दर्ज कराने बूढा तालाब पहुंचे थे, वहां भी जमकर सोशल डिस्टेनसिंग का उल्लंघन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed