खुफिया चीफ हिमांशु गुप्ता हटाए गए, रायपुर IG आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस की अतिरिक्त जिम्मेदारी
राज्य सरकार ने आज आईएएस के ट्रांसफर के साथ दो आईपीएस अफसरों के आदेश भी जारी किए। इसमें रायपुर रेंज आईजी डा0 आनंद छाबड़ा को हिमांशु गुप्ता की जगह पर प्रदेश का नया खुफिया चीफ की जिम्मेदारी दी गई है। वे रायपुर आईजी के साथ-साथ खुफिया भी संभालेंगे।
इससे पहले मुकेश गुप्ता और डीएम अवस्थी रायपुर आईजी के साथ-साथ खुफिया चीफ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। छाबड़ा तीसरे आईपीएस होंगे, जिन्हें रेंज आईजी के साथ खुफिया चीफ संभालेंगे।
हालांकि, हिमांशु गुप्ता को खुफिया चीफ से हटाना आश्चर्यजनक है। उन्हें पुलिस मुख्यालय मे कोई विभाग नहीं दिया गया। जबकि, खुफिया चीफ सरकार के बेहद नजदीक होता है। कई खुफिया चीफ तो डीजीपी से भी ज्यादा प्रभावशाली रहे हैं। लेकिन, इस तरह हिमांशु का हटना कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है।
order accutane 20mg for sale – order isotretinoin 20mg purchase linezolid generic
amoxil oral – purchase amoxicillin pills buy combivent 100 mcg for sale