30 रुपये की लिपस्टिक लेकर पहुंचा पति, पत्नी रूठकर चली गई मायके, बोली- 10 रुपये वाली लानी चाहिए थी!
Husband Wife Fight उत्तर प्रदेश के आगरा से एक शॉकिंग घटना सामने आई है, यहां एक पति अपनी पत्नी के लिए 30 रुपये की लिपस्टिक खरीदने के कारण परेशानी में फंस गया और उसकी शादीशुदा जिंदगी में भुचाल आ गया। इतना ही नहीं, तलाक तक की नौबत आ गई। दरअसल पत्नी ने 30 रुपये की लिपस्टिक को इतना महंगा समझा कि वह रूठकर अपने मायके ही चली। उसने जोर देकर कहा कि उसके पति को केवल 10 रुपये या उससे कम कीमत की लिपस्टिक ही खरीदनी चाहिए।
लिपस्टिक के चक्कर में हो गया झगड़ा
और तो और तीस रुपये की लिपस्टिक घर लाने पर पत्नी इस कदर भड़क गई कि उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी। इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए दोनों को फैमिली काउंसलिंग सेंटर में भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थाना एत्मादपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी मथुरा जिले के महावन की रहने वाले युवक से साल 2022 में हुई थी।
पति करता है फिजूल खर्च…
Husband Wife Fight पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पत्नी ने उससे लिपस्टिक मंगवाई थी। जब वह लिपस्टिक लेकर घर पहुंचा तो माहौल ही बदल गया। पत्नी ने लिपस्टिक जमीन पर फेंक दी और कहा कि वो इतनी महंगी लिपस्टिक क्यों लेकर आया है। इतना ही नहीं परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा में पत्नी ने आरोप लगाया कि पति फिजूल खर्च करता है और भविष्य के लिए पैसे नहीं बचाता है।
Husband Wife Fight 30 रुपये से सस्ती लिपस्टिक नहीं आती
वहीं दूसरी तरफ पति का कहना था कि 30 रुपये से सस्ती कोई लिपस्टिक नहीं मिल रही थी। इसलिए वह यह लिपस्टिक लेकर आया था। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। पत्नी पिछले एक महीने से मायके में रह रही है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में आने के बाद काउंसलर सतीश खीरवार ने बताया कि दोनों में महंगी लिपस्टिक लाने को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल, दोनों के बीच समझौता हो गया है।