फिल्टर्ड फोटो में था हैंडसम..दूल्हे को देख दुल्हन हुई नाराज, वरमाला से किया इनकार
Bride Denied To Marry With Groom मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विवाह के दौरान तब अप्रिय स्थिति पैदा हो गई जब एक दुल्हन ने यह कहते हुए दूल्हाके गले में वरमाला डालने से इनकार कर दिया कि दूल्हा उसे पसंद नहीं है. जिस लड़के की फोटो दिखाई थी वह फिल्टर लगाकर तैयार की गई थी, जिसमे युवक सुंदर दिख रहा था. कई घंटे चली पंचायत और समझाइश के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो दोनों पक्षों के परिजनों ने शादी न करने का फैसला किया और बैंड, बाजा, बारात दूल्हे को लेकर बैरंग वापस लौट गई.
क्या है पूरा मामला?
मामला उटीला गांव का है. यहां एक परिवार में चल रहे शादी समारोह के दौरान तब अजीब स्थिति पैदा हो गई जब वधु ने लड़के की शक्ल देखकर शादी करने से इन्कार कर दिया. इतना ही नहीं लड़की ने वर पक्ष पर यह आरोप भी लगाया कि शादी पक्की होने के समय जो फोटो उसे दिखाया गया था वो मोबाइल से फिल्टर किया गया था. इसके बाद समारोह में हड़कंप मच गया.
Bride Denied To Marry With Groom
Bride Denied To Marry With Groom इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी हंगामा हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने वर-वधू पक्ष के बीच समझौता कराया और इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से शादी करने से इन्कार कर दिया.