राजधानी में बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 6 नवजातों की हुई मौत, 5 अस्पताल में भर्ती
Fire Breaks Out In Baby Care Center नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में शनिवार देर रात आग लग गई. इस घटना के बाद कम से कम 11 नवजात शिशुओं को वहां से निकाला गया. हालांकि इनमें से 6 नवजातों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं.
Fire Breaks Out In Baby Care Center
Fire Breaks Out In Baby Care Center दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली.
https://x.com/AHindinews/status/1794549572104274064
Fire Breaks Out In Baby Care Center गर्ग ने कहा, ‘दमकल की कुल नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. वहां से 11 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया.’