Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के अंदर अब नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, ट्रस्ट ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही लाखों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं। इस बीच अब राम मंदिर ट्रस्ट ने एक बड़ा फैसला करते हुए मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
फोन बैन करने को लेकर राम मंदिर निर्माण समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर सख्ती से रोक लगाने का फैसला किया गया। शनिवार (25 मई) से अब भक्त मंदिर के अंदर फोन नहीं ले जा पाएंगे।
Ayodhya Ram Mandir : फोन बैन के फैसले पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि हमने एक बैठक में प्रशासन को सूचित किया है। प्रशासन के साथ ट्र्स्ट की बैठक हुई थी। सुरक्षा, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और ट्र्स्ट ने मिलकर ये निर्णय लिया है। हम सभी भक्तों से इस निर्णय का सम्मान करने की अपील करते हैं।
Ayodhya Ram Mandir :
Ayodhya Ram Mandir : उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने की पूरी सुविधा है। हमारे पास किसी भी मूल्यवान वस्तु को सुरक्षित रखने की सुविधा है। सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि इस व्यवस्था का पालन करें, सहयोग करें ताकी किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा ना हो। हमारे यहां मोबाइल रखने की पर्याप्त जगह है। वे इन सुविधाओं का लाभ उठाएं और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।