आइसक्रीम में कटी उंगली मिलने के बाद अब चिप्स के पैकेट में मिली चौंकाने वाली चीज, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
Frog in Chips Packet : हाल ही में कुछ दिन पहले मुंबई से एक खबर आई थी, जिसने हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचा था। बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में एक आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली मिली थी। इस बार गुजरात के जामनगर में एक आदमी को चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक मिला। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। जामनगर के पुष्कर धाम सोसायटी की गली नंबर 5 में रहने वाली जसमीत पटेल को कल चिप्स पैकेट खरीदने के बाद उसमें से मरा हुआ मेंढक मिला। इसके बाद पुष्कर धाम सोसायटी के लोग काफी चिंतित हो गए।
Frog in Chips Packet :
Frog in Chips Packet : बता दें कि पिछली रात जसमीत पटेल ने वेफर्स खरीदे और आधा खा लिया। हालांकि, जब अगली सुबह महिला ने चिप्स खाने के लिए पैकेट खोला तो उनकी दिमाग घूम हो गया। जसमीत की बेटी ने पैकेट खोला और अंदर मरा हुआ मेंढक देखकर घबरा गई। इसके बाद जसमीत पटेल ने घटना की रिपोर्ट करने के लिए तुरंत जामनगर नगर निगम खाद्य शाखा से संपर्क किया।खाद्य शाखा के अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और पटेल के घर जाकर पैकेट का निरीक्षण किया।
जांच अधिकारियों ने लिए वेफर्स के नमूने
जामनगर नगर निगम खाद्य शाखा के अधिकारियों ने मरे हुए मेंढक के होने की पुष्टि की और उसे टेस्ट के लिए उसी बैच के अन्य वेफर्स के साथ-साथ खराब वेफर्स के नमूने भी लिए। अधिकारियों का मकसद ये पता लगाना है कि आखिरकार वेफर्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक कैसे मिला। पुष्कर धाम सोसाइटी और आसपास के इलाकों के निवासी जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
होटल-रेस्तरां में खाने के दौरान मिल रही हैं अजीब चीजें
Frog in Chips Packet : बता दें कि इन दिनों होटल-रेस्तरां में खाने के दौरान मक्खियां, कॉकरोच, छिपकलियां निकलने की घटनाएं सामने आने के बाद होटल-रेस्तरां मालिकों की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं ताजा मेंढक से जुड़े मामले पर अभी तक चिप्स कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। अब देखने वाली बात यह है कि स्थानीय नगर निगम इस पर कोई कार्रवाई करेगा या सिर्फ आर्थिक दंड लगाकर ही संतुष्ट हो जाएगा।