शराब घोटाले में ED की री-एंट्री.. अनवर ढेबर समेत बाकी आरोपियों से पूछताछ के लिए मांगी रिमांड, महादेव सट्टा में भी बड़ा अपडेट..

रायपुर : Chhattisgarh Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाले मामले में आरोपी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और अरविंद सिंह की मुसीबत कम होते नहीं दिखाई दे रही है है। जानकारी के अनुसार ED को शराब घोटाले मामले में कोई जानकारी हाथ लगी है जिसके कारण बुधवार को ED ने विशेष कोर्ट में याचिका लगाकर सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगी है।संबंधित न्यायाधीश के न होने के कारण इस याचिका पर 10 जून को सुनवाई होगी। तब तक सभी आरोपी न्याययिक रिमांड में जेल में रहेंगे।

Chhattisgarh Liquor Scam Case : वहीं महादेव स्ट्टा एप मामले में जेल में बंद नीतिश दीवान की रिमांड के लिए EOW ने कोर्ट में याचिका लगाकर रिमांड मांगी जिस पर भी 10 जून को सुनवाई होगी। अनुमति मिलने पर EOW नीतिश दीवान से पूछताछ करेगी।

Chhattisgarh Liquor Scam Case : आपको बता दें की न्याययिक रिमांड खत्म होने पर EOW ने आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया था। आरोपियों को 10 जून को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा

You may have missed