Ambikapur News: भाजपा की जीत के लिए एक अंगुली काट कर मंदिर में चढ़ा दी

Ambikapur News: अंबिकापुर। ऐतिहासिक, पुरातात्विक तथा धार्मिक महत्व से जुड़े बलरामपुर जिले के ग्राम डीपाडीह के युवा कृषक दुर्गेश पाण्डेय ने भाजपा की जीत के लिए बाएं हाथ की एक अंगुली (तर्जनी) को आधा काटकर देवी मंदिर में चढ़ा दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के बावजूद बिना विचलित हुए वह अस्पताल भी पहुंचा।

उपचार के बाद अंगुली में तेजी से सुधार है। अंबिकापुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उसके अंगुली का परीक्षण किया है। सबसे बड़ी बात है कि युवा कृषक दुर्गेश पांडेय भाजपा से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं और न ही भाजपा की सदस्यता ली है लेकिन सनातन की रक्षा के लिए वे भाजपा के विचार से प्रभावित हैं।

दुर्गेश ने बताया कि चार जून को मतगणना होनी थी। उसके पहले तीन जून 2024 की शाम वे डीपाडीह के सामंत सरना अकेले ही गए थे। यहां पुरातात्विक महत्त्व की मूर्तियों के अलावा मां काली की भी प्रतिमा है। इस मंदिर से आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों की आस्था जुड़ी है।

Ambikapur News:

Ambikapur News: अंचल के लोगों की मान्यता है कि यहां हर मनोकामना पूर्ण होती है। भाजपा की जीत और तीसरी बार सरकार बनाने की कामना के साथ उन्होंने भी अपनी तर्जनी का आधा हिस्सा काट कर मंदिर में चढ़ा दिया। रक्त से पूजा की। उक्त स्थल पर कटी अंगुली को छोड़ना उचित नहीं था इसलिए उसे लेकर वे शंकरगढ अस्पताल पहुंचे।

You may have missed