Chhattisgarh Crime News : ‘शारीरिक संबंध’ नहीं बनाए तो 75 साल के बुजुर्ग ने पत्नी को दी भयानक मौत, मामला जानकर दहल जाएगा दिल
Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ के अभनपुर से पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 75 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर अपनी 75 साल की पत्नी को फावड़े से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी को खून से लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने मामले के सामने पर कुछ घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शारीरिक संबंध बनाने पर इंकार
Chhattisgarh Crime News : यह मामला अभनपुर के ग्राम सातपारा का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी की पहचान 75 साल के खोरबाहरा बंजारे और वहीं उसकी पत्नी की पहचान रेवती बंजारे के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी खोरबाहरा बंजारे ने पुलिस को हत्या कारण बताते हुए कहा कि बुधवार की रात उसने अपनी पत्नी रेवती बंजारे से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की थी। पत्नी रेवती बंजारे ने इंकार कर दिया। इसके बाद जब आरोपी ने जबरदस्ती की तो पत्नी ने उसे थप्पड़ मार दिया।
अभनपुर
72 वर्षीय पत्नी की 75 वर्षीय पति ने की हत्या,
शारीरिक संबंध बनाने नहीं देने से आक्रोशित होकर पति ने की हत्या,
पुलिस ने आरोपी पति खोरबाहरा बंजारे को किया गिरफ्तार,
थाना अभनपुर के ग्राम सातपारा में मंगलवार बुधवार दरम्यानी रात की है घटना । pic.twitter.com/Q1e9jahFMr
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 30, 2024
फावड़े से पत्नी को उतारा मौत के घाट
Chhattisgarh Crime News : पत्नी के थप्पड़ मारते ही आरोपी गुस्से से आग बबूला हो गया और घर में रखे फावड़े से पत्नी को मारना शुरू कर दिया। आरोपी ने पत्नी को फावड़े मार-मारकर उसकी जान ले ली। गुस्से में लाल आरोपी का ध्यान जैसे ही खून से लथपथ पत्नी पर गया तो वह समझ गया कि उसने रेवती को मार डाला है। इसके बाद वह पड़के जाने के डर से मौके से भाग गया। अगली सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ घंटों की तलाश के बाद आरोपी पुलिस के हात्थे चढ़ गया।