CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में UP STF एंट्री! अनवर ढेबर समेत सभी आरोपियों को यूपी ले जा सकती है पुलिस, एनकाउंटर और गाड़ी पलटाने के लिए है मशहूर
रायपुर: CG Liquor Scam शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को आज कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि आज ही चारों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म हुई थी। कोर्ट ने फिर 14 की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
शराब घोटाला मामले में जांच के बीच UP STF की एंट्री
CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में जांच जारी है और इसी बीच अब एक नया अपडेट सामने आया है। मामले में उत्तर प्रदेश STF ने एंट्री मारी है। मिली जानकारी मुताबिक नोएडा में दर्ज FIR मामले में अनवर ढेबर की प्रोडक्शन रिमांड लेने के लिए लखनऊ STF की टीम आयी है।
नकली होलोग्राम बनाने को लेकर दर्ज है एफआईआर
CG Liquor Scam : बता दें कि नोएडा में भी शराब घोटाले मामले में अनवर समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है जिसमें छत्तीसगढ़ समेत दूसरे अन्य राज्यों में नकली शराब और नकली होलोग्राम लगाने का आरोप है। जहां अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह समेत 5 से 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
CG Liquor Scam :
लखनऊ पुलिस आज ही रायपुर पहुंची है और सूत्रों के मुताबिक लखनऊ पुलिस की याचिका पर 12-13 जून को सुनवाई होगी। अगर लखनऊ एसटीएफ को इनकी प्रोडक्शन रिमांड मिल जाती है तो यह सभी आरोपियों के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है। और ऐसे में यूपी की स्पेशल टीम इन सभी आरोपियों को उत्तर प्रदेश लेकर जा सकेगी।
एनकाउंटर और गाड़ी पलटाने के लिए मशहूर है यूपी पुलिस
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश की पुलिस खुलकर काम कर रही है। जब अपराधियों से सामना होता है तो यूपी पुलिस जमकर लोहा लेती है। यूपी के कई बड़े माफियाओं का सफाया एसटीएफ की टीम अबतक कर चुकी है। कई बड़े अपराधी एनकाउंटर में खाक में मिल चुके हैं।