दुनिया के सबसे खूंखार सीरियल किलर की हत्या, 49 सेक्स वर्कर्स की रेप के बाद हत्या, जिस्म के टुकड़े सूअरों को खिलाए
![](https://www.khabarjordar.com/wp-content/uploads/2024/06/Serial-Killer-Robert-Pickton.webp)
Serial Killer Robert Pickton : 74 साल के कनाडाई सीरियल किलर रॉबर्ट पिक्टन की जेल में हत्या कर दी गई। कनाडाई सीरियल किलर रॉबर्ट पिक्टन जेल में हुए हमले में घायल हुआ था। रॉबर्ट पिक्टन पर बीती 19 मई को जेल में जानलेवा हमला किया गया था। पिक्टन को क्यूबेक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 31 मई को उसकी मौत हो गई।
Serial Killer Robert Pickton दुनिया का सबसे खतरनाक सीरियल
रॉबर्ट पिक्टन पर 90 के दशक में करीब 49 महिलाओं की हत्या का आरोप था। इन केसों मे से 6 केस में रॉबर्ट को दोषी करार दिया जा चुका था। इन महिलाओं के जिस्म के कटे टुकड़े वैंकूवर के पास उसकी रामशेकल इमारत में मौजूद सुअर फार्म में पाए गए थे। रॉबर्ट पर आरोप था कि वह सेक्स वर्कर्स की रेप के बाद हत्या कर उनके अंगों को अपने पिग फार्म के सूअरों को खिला देता था। रॉबर्ट पिक्टन कनाडा की वैंकूअर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था।
सीरियल किलर रॉर्बर्ट पिक्टन की हत्या
Serial Killer Robert Pickton हैरानी की बात ये है कि रॉबर्ट को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद सरकारी वकीलों ने 20 हत्याओं के आरोप रॉबर्ट के सिर से हटा दिए थे। जेल अधिकारियों के मुताबिक 19 मई को हाई सिक्योरिटी जेल में एक अन्य कैदी ने रॉबर्ट पर हमला कर दिया था। पुलिस के मुताबिक पिक्टन पर हमला करने वाले 51 साल के कैदी को कस्टडी में रखा गया है।
सेक्स वर्कर्स को मार कर सूअरों को खिला देता था
पुलिस ने हमलावर कैदी के नाम का खुलासा नहीं किया है। कनाडा के सबसे कुख्यात सीरियल किलर पिक्टन को 2007 में नशीली दवाओं के आदी और वेश्याओं की हत्या करने और ब्रिटिश कोलंबिया के प्रशांत प्रांत में अपने सुअर फार्म में उनके शव के टुकड़ों को पिग को खिलाने का दोषी ठहराया गया था। 90 के दशक में एक बाद एक शहर से महिलाएं गायब हो रही थीं।
49 लड़कियों को बनाया शिकार
Serial Killer Robert Pickton ये मामला तब सामने आया जब साल 2002 में एक नशे की आदी एक महिला डाउनटाउन ईस्टसाइड से गायब हो गईं। पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि इसी तरह दर्जनों महिलाएं गायब हो चुकी हैं। इन महिलाओं में सबसे ज्यादा उनकी संख्या थी जो कि ड्रग एडिक्ट थीं। पुलिस को जांच के दौरान रॉबर्ट के सुअर फार्म से कुछ इंसानी अंग मिलने की जानकारी मिली जिसके बाद लंबी तलाश के नतीजे में पुलिस ने 2002 में रॉबर्ट पिक्टन को गिरफ्तार कर लिया।