बृजमोहन, विजय बघेल नहीं ये सांसद होंगे मोदी कैबिनेट के मंत्री, दिल्ली से आखिरकार आ ही गया कॉल
Bilaspur MP Tokhan Sahu रायपुर: नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई सांसद भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले सांंसदों को कॉल किया जा रहा है। अब तक 50 से अधिक सांसदों को कॉल किया जा चुका है। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर सांसद तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर सांसद तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि तोखन साहू को कभी भी आलाकमान से फोन आ सकता है। इसका मतलब ये है कि भाजपा ने एक बार फिर लोगों की समझ से परे दांव खेलते हुए दिग्गजों को दरकिनार कर दिया और तोखन साहू पर दांव खेला है। बता दें कि तोखन साहू पहली बार सांसद बने हैं।
Bilaspur MP Tokhan Sahu बता दें कि त्तीसगढ़ के एक दो नहीं 4 सांसदों का नाम की मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा हो रही है। इनमें बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, विजय बघेल और महेश कश्यप का नाम शामिल है। ये माना जा रहा था कि बृजमोहन अग्रवाल मंत्रिमंडल तक का सफर तय कर सकते हैं, लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है।
Bilaspur MP Tokhan Sahu
Bilaspur MP Tokhan Sahu बता दें कि तोखन साहू तेली समाज से आते हैं और छत्तीसगढ़ में साहू समाज की जनसंख्या ज्यादा है। यहां सरकार बनाने में भी तेली समाज का दबदबा देखने को मिलता है। ऐसे में भाजपा ने मोदी 3.0 में छत्तीसगढ़ के साहू समाज के लोगों को साधने की कोशिश की है।