Bhupesh Baghel On Bemetara Blast : पूर्व सीएम बघेल ने ट्वीट कर सरकार से पूछा- किसको बचाने की जा रही कोशिश ?

Bhupesh Baghel On Bemetara Blast : रायपुर- बेमेतरा के पिरदा में स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। इसी मामले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने x पर ट्वीट करते हुए राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, किसकी गारंटी और किसके सुशासन में ऐसा हुआ है। साथ ही लिखा कि, क्या किसी करीबी को बचाने की कोशिश की जा रही है।

FIR क्यों नहीं हो रही 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रशासन से पूछा कि, इतनी बड़ी घटना होने के बाद किसी पर भी एफआईआर क्यों नहीं की जा रही है। वैसे तो डिप्टी सीएम इस मसले को लेकर विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दे चुके हैं। लेकिन पूर्व सीएम लगातार राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

Bhupesh Baghel On Bemetara Blast :

Bhupesh Baghel On Bemetara Blast :  बारूद फैक्ट्री पीटीएन प्लांट में हुए इस धमाके में मौके पर 20 से 25 फीट गहरी खाई बन गई और तीन मंजिला फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई।  विस्फोट इतना भयनाक था कि मानव अंग के कई टुकड़े इधर- उधर बिखरे हुए हैं। घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। जिला प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की एक बड़ी टुकड़ी रविवार की सुबह 7 बजे बारूद फैक्ट्री पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम के संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। 10 से 15 जेसीबी मशीन और टीम के जवान लगातार मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। मलबे से भी मानव अंग के अलग-अलग हिस्से मिल रहे हैं। जिन्हे बड़े ब्लैक कलर के पॉलीथिन में एकत्रित किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन को देररात तक संभव है कि पूरा किया जा सकेगा।

पुलिस ने की 8 मजदूरों की गुमशुदगी दर्ज

Bhupesh Baghel On Bemetara Blast :  पिरदा स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार को पहली पाली में काम पर गए लापता आठ मजदूरों के परिजनों की सूचना पर बेमेतरा कंडकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि फैक्ट्री में काम करने गए मजदूर शनिवार सुबह 7 बजे से लापता हैं। इन्हीं मजदूरों के फैक्ट्री के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।

You may have missed