आधी रात महिला होस्टल में पकड़ा गया कॉमनवेल्थ का गोल्ड मेडलिस्ट, ओलंपिक जाने की उम्मीदों को लगा झटका

नई दिल्ली Athlete Achinta Sheuli । राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक (Weight Lifting) अचिंत शिउली (Achinta Sheuli) को एनआईएस पटियाला में रात में महिला होस्टल में प्रवेश करते पकड़े गए, जिसके बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए लगाए गए शिविर से बाहर कर दिया गया है। यह घटना गुरुवार रात की है।

Athlete Achinta Sheuli

पुरुषों के 73 किलो वर्ग में उतरने वाले 22 वर्ष के अचिंत को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और उनका वीडियो भी बनाया। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अचिंत को तुरंत शिविर से जाने के लिए कहा गया।’ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार को तुरंत इसकी जानकारी दी गई।

साई ने तुरंत किया कैंप से बाहर

Athlete Achinta Sheuli इसका वीडियो साक्ष्य मौजूद होने से साई ने जांच पैनल का गठन नहीं किया। साई के एक सूत्र ने बताया, ‘वीडियो एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार और दिल्ली में साई मुख्यालय को भेज दिया गया है। भारोत्तोलन महासंघ को अचिंत को शिविर से हटाने के लिए कहा गया है।’ अचिंत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

ओलंपिक जाने की उम्मीदें खत्म

पटियाला में लड़के और लड़कियों के लिए अलग हास्टल है। इस समय महिला मुक्केबाज, एथलीट और पहलवान एनआईएस पटियाला में हैं। भारोत्तोलन महासंघ ने इससे पहले राष्ट्रमंडल और युवा ओलंपिक चैंपियन जेरेमी लालरिनुगा को भी अनुशासनहीनता के कारण राष्ट्रीय शिविर से हटाया था। इसके साथ ही अचिंत की ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं।

You may have missed