लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले देश भर में महंगा हुआ Amul दूध, इतने रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, जाने ताजा रेट

Amul Milk Price चुनाव के नतीजों से पहले आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल दूध 2 से 3 रुपये/लीटर महंगा हो गया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने देशभर के बाजारों में दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब, MRP में 3-4% की बढ़ोतरी है, जो एवरेज फूड इनफ्लेशन से कम है. इससे पहले फरवरी 2023 में अमूल ने ताजा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.

कौन-सा दूध कितना महंगा हुआ?

  • अमूल गोल्ड 500 ML की कीमत 33 रुपये से बढ़ा कर 34 रुपये कर दी गई है, जबकि एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ा कर 66 रुपये कर दी गई है.
  • इसी तरह अमूल ताजा 500 ML की कीमत 27 से बढ़ा कर 28 रुपये और 1 लीटर की कीमत 54 से बढ़ा कर 56 रुपये कर दी गई है.
  • अमूल काव मिल्‍क (Cow Milk) 500 ML की कीमत 28 से बढ़ा कर 29 रुपये और 1 लीटर की कीमत 56 से बढ़ा कर 57 रुपये कर दी गई है.
  • अमूल बफैलो मिल्‍क के आधा लीटर पैकेट की कीमत 35 से बढ़ा कर 37 रुपये और 1 लीटर पैकेट की कीमत 70 से 73 रुपये कर दी गई है.
  • अमूल स्लिम एंड ट्रीम (SNT) 500 ML की कीमत 24 से बढ़ा कर 25 रुपये और 1 लीटर की कीमत 48 से बढ़ा कर 49 रुपये कर दी गई है.

क्‍यों बढ़ाई गई कीमतें?

GCMMF ने कहा है कि मिल्‍क प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के चलते दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं. फेडरेशन के मेंबर्स को-ऑपरेटिव्‍स ने एक साल में किसानों को भी दिए जा रहे मूल्‍य में 6-8% की बढ़ोतरी की है.

Amul milk price hiked by Rs 2/litre across all variants with effect from June 3

Amul Milk Price

Amul Milk Price फेडरेशन का कहना है कि अपनी पॉलिसी के तहत दूध और मिल्‍क प्रॉडक्‍ट्स के लिए कंज्‍यूमर्स पेमेंट के 1 रुपये में से करीब 80 पैसे दूध उत्‍पादकों को जाता है. ऐसे में कीमतों में की गई बढ़ोतरी हमारे दूध उत्पादकों को दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें अधिक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगा.

You may have missed