पुर्व विधानसभा अध्यक्ष, महापौर-विधायक, कई किन्नर समेत 36 घंटे में 168 कोरोना संक्रमित मिले। मस्जिद के पेश-इमाम के बेटे समेत 5 लोगों की हुई मौत, अंदर पढ़ें रायपुर के आकंड़ों में क्यो आई गिरावट ?

0

मेकाहारा के कैंसर वार्ड में बड़ी लापरवाही

राजनांदगांव में संक्रमण से आरक्षक की मौत

फ़ाइल फ़ोटो

रायपुर। पिछले 36 घंटों में रायपुर में कोरोना संक्रमण के 168 नए मामले मिले हैं। आंकड़ें पढ़कर आप को लगेगा की रायपुर के आंकड़ों में गिरावट आई है लेकिन ऐसा नहीं है। असल में रायपुर जिला स्वास्थ्य विभाग के जांच करने वाले और सैंपल लेने वाले कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए है।

एम्स, अंबेड्कर असप्ताल दोनों की लैब में जांच की पेंडेंसी बढ़ गई है, त्यौहारी अवकाश के कारण भी कई अधिकारी छूट्टी पर चले गए हैं ।इसलिए कुछ दिनों से आंकडों में गिरावट देखी जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार 5 अगस्त से आंकड़ों में फिर बढ़त देखी जा सकती है।

दो दिनों में कई हाई प्रोफाइल जगहों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
कोरोना ने राज भवन में दस्तक दे दी है, यहां तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। भिलाई के महापौर और विधायक देवेंद्र यादव कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

रायपुर की मस्जिद के पेश इमाम के बेटा कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डाक्टरों ने बताया की वह अस्पताल में भर्ती था, और इस दौरान पिता और परिजनों से संपर्क में नहीं था। इसके अलावा गुरुनानक चौक के पास रहने वाले तीन किन्नर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, यहां कोरोना संक्रमित किन्नर की मौत भी हो गई है।

राजभवन में कोरोना की दस्तक से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है।ई कर्मचारियों अधिकारियों को होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है।

लापरवाही बरतने के कारण मेकाहारा की कैंसर वार्ड में भी पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । बता दें कि यहां पर एक डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे लेकिन उनके संपर्क में आने वालों को ना तो क्वारंटाइनकिया गया । सबसे बड़ी लापरवाही की गई कि उनकी जांच तक नहीं की गई और एक-एक करके अब वहां 6 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।अंबेडकर अस्पताल में लापरवाही यहीं नहीं थमी है वहां अभी भी डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच नहीं की जा रही है और ना ही उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है । जबकि प्रदेश में अब तक हुई कोरोना संक्रमित मौतों में सबसे ज्यादा मरने वाले लोग कैंसर से ही पीड़ित थे। ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।

शनिवार और रविवार को मिले लोगों में नागरी दास मंदिर के पास से 6, गोपिया पारा से 2, गोवर्धन चौक से 2 गुरुनानाक चौक के पास से चार लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एक साईं मंदिर के पास से, आरडीए कॉलोनी, हीरापुर,विश्वकर्मा मंदिर रायपुरा से 1-1 संक्रमित मिले है।

पुलिस लाइन विवेकानंद नगर, छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा, रामकुंड, कबीर नगर से 1-1 संक्रमित मिले है। भाठागांव, सुंदर नगर से 2,दुर्गा पारा, एम्स ,इंडियन चिली, महावीर, डीडी नगर, दलदल सिवनी से 4,जैनम भवन से 2 लोग संक्रमित मिले हैंवार्गढ़ियारी टेलीफोन एक्सचेंज फाफाडीह के सामने, पाटीदार भवन से 1 और आज फिर शदाणी दरबार से 17 लोग संक्रमित मिले हैं।

साईं राम सिटी मठपुरैना,देवेंद्र नगर सेक्टर 5 और 1 से 6 संक्रमित मिले हैं। बोरियाकला, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी छोटापारा, पुलिस थाना से 1-1 संक्रमित मिले है। कैंपस आरंग,राधा कृष्ण मंदिर राजू अगरबती के पास, संजय नगर सतनामी पारा के पास, संतोषी नगर,सरोना से 1-1 केस मिले हैं।

रामकुंड, हीरापुर,एलाइज स्प्रिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास, प्रगति नगर से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज भवन से 3, सिद्धार्थ चौक टिकरापारा, परशुराम नगर ,प्रोफेसर कॉलोनी, गुरु घासीदास ,डूमर तराई,गोपिया पारा पुरानी बस्ती,गोवर्धन चौक पुरानी बस्ती से 1-1 संक्रमित मिले है।
महामाया मंदिर के पास पुरानी बस्ती से 2 महामाई पारा से 10 लोग संक्रमित मिले हैं। टाटीबंध,सन्यासी पारा, एचएमटी चौक गोविंद पारा, कचना रायपुर, द शंकर नगर सेक्टर 1 और अन्य जगहों से 5 संक्रमित मिले हैं।

इंडस्ट्रियल एरिया,शैलेंद्र नगर ,अग्रवाल कंपलेक्स समता कॉलोनी के पास, आदर्श नगर से 3 संक्रमित मिले हैं। अशोका रतन शंकर नगर, शहीद भगत सिंह चौक टिकरापारा से 1-1 संक्रमित मिले है। ज्योति हाई स्कूल कैलाशपुरी, मॉलश्री विहार, न्यू राजेंद्र नगर मेट्रो हाईट, हनुमान नगर,हर्षित विहार, शीतला चौक भाठागांव, गुढ़ियारी ,सरोना ,कोटा रावतपुरा से 1-1 केस मिला है।

भाठागांव से 2, दलदल सिवनी से 4,गीता नगर, राजेंद्र नगर, टाटीबंध से 4, कुशालपुर शीतला मंदिर के पास, सोनकर पारा पुरानी बस्ती,उरला से 1-1, बिरगांव मुस्लिम पारा से 2 और अन्य इलाकों से कुल 5 संक्रमित मिले हैं। गोकुल नगर,संतोषी नगर, शिवानंद नगर,
खमतराई, वीर सावरकर नगर, रामसागर पारा से 1-1 संक्रमित मिले है।

संतोषी नगर , आमापारा चौक,पचपेड़ी नाका भाठागांव बजरंग नगर, मंगल बाजार से संक्रमण के मामला सामने आया है। लक्ष्मी पारा गैस गोडाउन पचपेड़ी नाका के पास 6 लोग संक्रमित मिले हैं।

168 CORONA POSITIVE FOUND IN 36 HOURS IN RAIPUR CHHATTISGARH GOVERNOR HOUSE WORKER MLA MAYOR INFECTED TOO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed