लिव इन में रहते थे, आपस में हुआ झगड़ा, यूट्यूबर कपल ने 7वीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी
Couple Commits Suicide हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक यूट्यूबर कपल ने किराए के फ्लैट में सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक यूट्यूबर्स की पहचान 25 साल के गर्वित और 22 साल की नंदिनी के रूप में हुई है। जो हरियाणा के बहादुरगढ़ में रुहिल रेजीडेंसी की 7वीं मंजिल से कूद गए।
कुछ दिन पहले ही बहादुरगढ़ शिफ्ट हुआ था कपल
Couple Commits Suicide पुलिस के मुताबिक, दोनों मृतक एक यूट्यूब चैनल चलाते थे और यूट्यूब और फेसबुक के लिए शॉर्ट फिल्में बनाते थे। यह कपल अपनी 5 लोगों की टीम के साथ कुछ दिन पहले देहरादून से बहादुरगढ़ शिफ्ट हुआ था। उन्होंने इमारत की सातवीं मंजिल पर एक किराए का अपार्टमेंट लिया और वे अपने पांच साथियों के साथ वहां रहने लगे।
Couple Commits Suicide आत्महत्या से पहले हुआ था झगड़ा- पुलिस
पुलिस के मुताबिक, शूटिंग के बाद दोनों देर रात घर लौटे। उनके मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे आत्मघाती कदम उठाने से पहले दोनों के बीच किसी मुद्दे पर कहा सुनी भी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच में जुटी पुलिस और FSL की टीम
Couple Commits Suicide घटना के तुरंत बाद FSL की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत इकट्ठा करना शुरू किए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। मामले के जांच अधिकारी जगबीर ने कहा, “हम घटना की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”