Team India Returns: चैंपियन बनकर वापस लौटी टीम इंडिया; 11 बजे PM मोदी से मुलाकात, शाम को मुंबई में विजयी परेड
Team India Returns: टी20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय टीम आखिरकार भारत पहुंच गई है। विश्वविजेता टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था जिससे रोहित शर्मा की सेना और मीडियाकर्मी स्वदेश लौटें। एयर इंडिया की फ्लाइट AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 विश्व कप) आज सुबह भारत पहुंची। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसे हुए थे। टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद से टीम वहीं अपने होटल में थी।
पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम #T20WorldCup2024 ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी।
(सोर्स: दिल्ली एयरपोर्ट) pic.twitter.com/a0HUCtxyzi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
भारत लौटी टीम इंडिया
#WATCH रोहित शर्मा टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे।
भारत ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरा टी20 खिताब जीता। pic.twitter.com/8o4JZUdMKY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
फैंस का लगा दिल्ली एयरपोर्ट पर जमावड़ा
#WATCH | Delhi: A supporter of the Men’s Indian Cricket Team, Shubham says “I have drawn these two sketches of Virat Kohli and Rohit Sharma. I came here at the airport around 4:30 AM just to have a glimpse of Team India with the trophy. We are all really happy…”
Team India has… pic.twitter.com/VkYIVjnnW0
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India Returns: सुबह 11 बजे पीएम से मुलाकात करेगी भारतीय टीम
यहां देखें शेड्यूल….
- सुबह 6 बजे भारतीय टीम दिल्ली पहुंची।
- सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी।
- स्पेशल विमान से मुंबई के लिए रवाना होगी।
- शाम 5:00 बजे से नरीमन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड का आयोजन होगा।